उत्तर भारत के पर्वतीय राज्यों जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बीते कई दिनों से मौसम शुष्क बना हुआ है। इस समय एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी पाकिस्तान और इससे सटे उत्तरी जम्मू कश्मीर के पास पहुंचा है। लेकिन इसके कमजोर होने के कारण पिछले 24 घंटों के दौरान पहाड़ों पर कोई मौसमी घटना देखने को नहीं मिली।
स्काइमेट के मौसम विशेषज्ञों के अनुसार यह सिस्टम जैसे-जैसे आगे बढ़ेगा जम्मू-कश्मीर के पूर्वी इलाकों, लद्दाख और उत्तरी हिमाचल प्रदेश में अगले 18 से 24 घंटों के दौरान एक-दो जगहों पर हल्की वर्षा या बर्फबारी देखने को मिल सकती है। जबकि उत्तराखंड समेत अन्य तीनों पर्वतीय क्षेत्रों के बाकी हिस्सों में मौसम पूरी तरह से शुष्क रहने की संभावना है।
English version: Jammu and Kashmir, Himachal Pradesh, Ladakh to observe rain and snow for next 24 hrs
शुष्क मौसम को देखते हुए अनुमान है कि जम्मू कश्मीर की घाटियों में दिन के तापमान में हल्की बढ़ोत्तरी होगी क्योंकि धूप का प्रभाव बढ़ रहा है। दूसरी ओर रात के तापमान में मामूली गिरावट की संभावना है। कटरा और जम्मू समेत जम्मू कश्मीर के दक्षिणी भागों में दिन में मौसम सुहावना रहेगा। धूप अच्छी रहेगी। हालांकि रात में तेज सर्दी अभी भी बनी रहेगी।
हिमाचल प्रदेश में भी कुछ ऐसा ही मौसम देखने को मिलेगा। उत्तराखंड में अधिकांश स्थानों पर मौसम शुष्क रहने की संभावना है। राज्य के उत्तरी किनारों पर अगले 24 घंटों के दौरान आंशिक बादल दिख सकते हैं। एक-दो जगहों पर बूंदाबांदी या हल्की फुहारें बारिश और बर्फबारी की गिर सकती हैं। बाकी भागों में मौसम मुख्यत शुष्क रहेगा। दक्षिणी उत्तराखंड के क्षेत्रों में दिन में मौसम कुछ गर्म हो सकता है क्योंकि तापमान बढ़ेगा जबकि रात में अच्छी सर्दी अगले दो-तीन दिनों तक बनी रहेगी।
इसके बाद 18 फरवरी को एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत के राज्यों में आ सकता है। अनुमान है कि आगामी सिस्टम वर्तमान पश्चिमी विक्षोभ जैसा ही रहेगा जिससे पर्वतीय राज्यों में कुछ स्थानों पर ताजा बर्फबारी 18 फरवरी को देखने को मिल सकती है।
Image credit: Odisha Samay
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।