जम्मू कश्मीर के पास एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है। इसके प्रभाव से कश्मीर के ऊंचे पर्वतीय क्षेत्रों में एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा या बर्फबारी देखने को मिल सकती है। हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और आसपास के भागों में मौसम साफ और शुष्क रहने की संभावना है। जम्मू कश्मीर के ऊंचे पर्वतीय स्थलों पर पिछले 24 घंटों के दौरान भी छिटपुट वर्षा और हिमपात देखने को मिली है।
शेष पर्वतीय राज्यों में दिन के समय चमकती धूप और शीतल सुहावनी हवा के बीच मौसम बेहद खुशनुमा रहेगा। तापमान भी सामान्य के आसपास रिकॉर्ड किया जाएगा। लेह, गुलमर्ग और पहलगाम में जहां हल्की बर्फ़बारी देखने को मिल सकती है वहीं धर्मशाला, डलहौजी, कुल्लू और मनाली जैसे हिल स्टेशनों पर मौसम साफ रहेगा। इस बीच पहाड़ी राज्यों में सुबह और रात के समय कड़ाके की ठंड जारी है। सोमवार को लेह में न्यूनतम पारा शून्य से 8 डिग्री नीचे रहा। जम्मू में सामान्य से 2 डिग्री नीचे 8.3 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। श्रीनगर में पारा शून्य से नीचे रहा।
[yuzo_related]
चंबा में आज न्यूनतम तापमान सामान्य से 2 डिग्री कम 4.4 डिग्री रहा। मनाली में 1.0 डिग्री, कुल्लू में 3.0 डिग्री, शिमला में 7.5 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया। अल्मोड़ा में 0.4 डिग्री, मुक्तेश्वर में 4.9 डिग्री, पंतनगर में 5.0 डिग्री, जोशीमठ में 5.4 डिग्री, उत्तरकाशी में 6.9 डिग्री, चंपावत में 7.3 डिग्री, नैनीताल में 7.0 डिग्री और देहारादून में 8.7 डिग्री तापमान दर्ज किया गया।
हिल स्टेशनों पर इस समय दृश्य मन मोह लेने वाले हैं और यह एक तरह से पर्यटकों को आमंत्रण देते दिखाई देते हैं। उत्तर भारत के पहाड़ी स्थानों पर भ्रमण के लिए यह समय, मौसम के लिहाज़ से सुरक्षित और अनुकूल है। यह अलग बात है कि इस दौरान ज़्यादातर पहाड़ी स्थानों पर बर्फबारी का नजारा नहीं दिखेगा। उत्तर भारत में गरज और वर्षा वाले बादलों की ताज़ा स्थिति जानने के लिए नीचे दिए गए मैप पर क्लिक करें।
स्काइमेट के मौसम विशेषज्ञों के अनुसार हल्की से मध्यम उत्तर-पश्चिमी हवाएँ चलती रहेंगी जिससे दिन में सुहावने और रात में ठंडे मौसम का भरपूर आनंद ले सकेंगे। कटरा स्थित पवित्र वैष्णो देवी धाम के मौसम का जिक्र करें तो यहां भी सुबह और रात में सामान्य से नीचे या आसपास चल रहे तापमान के बीच अच्छी ठंडक महसूस की जाएगी। दिन में साफ आसमान के साथ चमकती धूप और हल्की शीतल हवाओं के बीच भवन और आसपास के स्थलों का दृश्य रमणीय बना रहेगा।
Image credit: Tour My India
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।