दिल्ली-एनसीआर में बृहस्पतिवार को दोपहर बाद या शाम को हल्की बारिश होने की संभावना है। स्काइमेट के अनुसार उत्तरी राजस्थान और हरियाणा पर गरज वाले बादल विकसित हुए हैं जो धीरे-धीरे दिल्ली-एनसीआर की तरफ बढ़ रहे हैं। यही नहीं गुरुग्राम, फ़रीदाबाद और नोएडा में हल्के बादल दोपहर से ही दिखाई देने लगे हैं। बारिश की शुरुआत दक्षिण-पश्चिमी दिल्ली से होने के संकेत हैं। धीरे-धीरे यह पूर्वी और उत्तरी हिस्सों और नोएडा तथा गाज़ियाबाद में भी दिख सकती है।
स्काइमेट के मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि दिल्ली और आसपास के भागों पर इस समय कोई मौसमी सिस्टम नहीं होने के बावजूद बारिश की जो संभावना बनी है, वह यहाँ वातावरण में मौजूद नमी के कारण है। ऐसे में तापमान बढ़ने पर गरज वाले बादल विकसित हो गए हैं और बारिश होने के आसार दिखाई दे रहे हैं।
गरज वाले बादलों की ताज़ा स्थिति जानने के लिए नीचे दिए गए मैप पर क्लिक करें:
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार इसीलिए अधिकांश स्थानों पर और तेज़ बारिश की संभावना फिलहाल नहीं है। लेकिन गरज वाले बादल धीरे-धीरे और सघन होंगे जिसके चलते राजधानी और आसपास के भागों पर छिटपुट हल्की वर्षा या बूँदाबाँदी देखने को मिलेगी। बारिश होने की स्थिति में तापमान में तेज़ी से गिरावट होगी जिससे शाम और रात में सर्दी बढ़ सकती है।
इस साल जनवरी में अब तक हुई बारिश ने पहले ही बीते 10 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। 1 जनवरी से अब तक राजधानी में 48 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। आज की संभावित बारिश से इसमें और इजाफ़ा होने की उम्मीद है। इसके अलावा वेदरमेन बताते हैं कि 25 और 26 जनवरी को भी छिटपुट हल्की वर्षा की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। हालांकि तीव्रता अधिक नहीं होगी। 26 जनवरी के बाद मौसम पूरी तरह से शुष्क हो जाएगा।
Image Credit: Indian Express
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।