पिछले चार दिनों से भारी बारिश के बाद, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में जारी बारिश थोड़ी धीमी हो जाएगी। स्काईमेट वेदर के अनुसार, बारिश आज सिर्फ कुछ ही जगहों पर हुई, जिसमें तीव्रता और गति कम थी। धीरे-धीरे बारिश पूर्वी दिशा कि ओर बढ़ेगी तथा तटिए ओडिशा और पश्चिम बंगाल के एक दो हिस्सों में दिखाई देगी। कल तक मौसम साफ हो जाएगा और अगले तीन दिनों तक शुष्क मौसम बने रहनी कि उम्मीद है।
पश्चिम बंगाल और ओडिशा में पिछले चार दिनों से लगातार भारी बारिश हो रही है और दोनों राज्यों में ओले भी पड़े। पहले बारिश ओडिशा और गंगीय पश्चिम बंगाल के उत्तर-तटीय भागों पर केंद्रित थी, बाद में पूरे राज्यों को कवर किया।
कोलकाता, मिदनापुर, डायमंड हार्बर, दीघा, संभलपुर के शहरों में शुरुआत के से ही बारिश हो रही है, वहीं बांकुरा, शांति निकेतन, गोपालपुर, पुरी और भुवनेश्वर जैसी जगहों में पिछले 24 घंटे में बारिश दर्ज कि गयी।
पिछले 48 घंटों में हुई बारिश ने पश्चिम बंगाल के लिए बारिश के आंकड़ों को काफी ऊपर पहुँच दिया है, यानी सामान्य से 13% अधिक से 50% तक बढ़ा दिया है। उम्मीद है कल तक ये आंकड़े 70% तक भी पाहुच जाते हैं। ओडिशा जो अत्यधिक बारिश की कमी से चल रहा था, अब कल के मुकाबले में जो कि सामान्य से -49% कम था उसमे अब -47% तक सुधार हुआ है।
Image Credit:en.wikipedia.org
Any information taken from here should be credited to skymetweather.com