उत्तर प्रदेश को इस समय दो मौसमी सिस्टम प्रभावित कर रहे हैं जिसके चलते हैं अगले 12 से 36 घंटों के दौरान कुछ इलाकों में बारिश होने की संभावना है। बारिश मुख्यतः राज्य के उत्तर पश्चिमी जिलों खासकर तराई क्षेत्रों में और पूर्वी उत्तर प्रदेश के दक्षिणी हिस्सों में होने की संभावना है। जबकि मध्य भागों में बारिश के आसार नहीं हैं। लेकिन समूचे राज्य में रात के तापमान में गिरावट होगी जिससे कड़ाके की ठंड पश्चिम से लेकर पूर्व तक और मध्य से लेकर तराई क्षेत्रों तक सभी शहरों में देखने को मिलेगी।
स्काइमेट के मौसम विशेषज्ञों के अनुसार जम्मू कश्मीर से आगे निकला पश्चिमी विक्षोभ उत्तराखंड पर पहुंच गया है जिसके प्रभाव से पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अगले 12 घंटों के दौरान बादल छाने और कुछ स्थानों पर गर्जना के साथ हल्की वर्षा होने की संभावना है। सहारनपुर, मेरठ, मुजफ्फरनगर, बरेली, शाहजहांपुर, मुरादाबाद और आसपास के भागों में वर्षा हो सकती है। पूर्वी उत्तर प्रदेश में कानपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, भदोही, जौनपुर, वाराणसी, सोनभद्र तथा आसपास के जिलों में अगले 24 घंटों के दौरान आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे और कुछ स्थानों पर रुक-रुक कर गरज के साथ हल्की वर्षा हो सकती है।
हालांकि 28 जनवरी की शाम से राज्य के सभी भागों में मौसम साफ हो जाएगा और ठंडी हवाएं आगरा, मेरठ, राजधानी लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर सहित सभी क्षेत्र में चलेंगी जिससे न्यूनतम तापमान में गिरावट होगी। अनुमान है कि मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, बिजनौर, लखनऊ, कानपुर, आगरा, प्रयागराज सहित कई शहरों में 29 जनवरी को न्यूनतम तापमान 6 से 7 डिग्री के आसपास पहुंच जाएगा और शीतलहर जैसे हालात बन जाएंगे।
इस बीच 1 जनवरी से अब तक उत्तर प्रदेश में सामान्य के आसपास बारिश हुई है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कुल 15.6 मिलीमीटर वर्षा हुई है जो सामान्य से 4% अधिक है जबकि पूर्वी उत्तर प्रदेश में सामान्य से 13 फीसदी कम 11.3 मिलीमीटर बारिश हुई है।
Image credit: ronnieborr
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।