उत्तर भारत के पर्वतीय राज्यों में इस वर्ष व्यापक मौसमी गतिविधियां देखने को मिली हैं। अब तक वैष्णो धाम में भी अच्छी बारिश और बर्फबारी हुई है। उत्तर भारत में स्थित इस पवित्र तीर्थ स्थान पर जनवरी में कई बार भारी बारिश और बर्फबारी से श्रद्धालुओं का सामना हुआ। कई बार की भारी बर्फबारी के चलते देश भर से आने वाले भक्तों के लिए मुश्किलें बढ़ गईं। हालांकि बीते कुछ दिनों से वैष्णो धाम में मौसम साफ और मुख्यतः शुष्क बना हुआ है।
स्काइमेट के मौसम विशेषज्ञों के अनुसार उत्तरी पाकिस्तान और इससे सटे जम्मू कश्मीर के पास एक पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है। इस सिस्टम के चलते वर्तमान मौसमी परिदृश्य संकेत कर रहा है कि कटरा में एक बार फिर से हल्की वर्षा और बर्फबारी हो सकती है। अगले 24 घंटों के दौरान वैष्णो देवी के धाम में एक-दो बार हल्की बौछारों के झोंके संभावित हैं। अगले 24 घंटों के पश्चात मौसम एक बार फिर से शुष्क हो जाएगा। हालांकि आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे। इसके चलते दिन के तापमान में गिरावट होगी।
सुबह और रात में कड़ाके की ठंड से राहत रहेगी क्योंकि यहाँ न्यूनतम तापमान 6 से 7 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने के आसार हैं। दिन में पारा 15 से 17 डिग्री सेल्सियस के बीच बना रह सकता है। अगले 24 घंटों के दौरान होने वाली हल्की वर्षा या हिमपात को छोड़ दें तो इस सप्ताह के अंत में वैष्णो देवी धाम के तीर्थाटन के लिए मौसम बेहद खुशनुमा रहने वाला है।
यानि कि अगर आप वैष्णो देवी के दर्शन और कश्मीर की सुंदर वादियों के दीदार की योजना बना रहे हैं तो इस सप्ताह के आखिरी दिनों में इसके लिए मौसम पूरी तरह अनुकूल रहने वाला है।
Image credit: indiaexpress.com
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।