राजस्थान और इससे सटे गुजरात पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। इस सिस्टम के प्रभाव से राजस्थान में कुछ स्थानों पर गरज के साथ हल्की वर्षा दर्ज की जा सकती है। बारिश की गतिविधियां अगले 12 घंटों के दौरान दक्षिण-पूर्वी राजस्थान तक सीमित रहेंगी। शेष भागों में हल्के बादल दिखेंगे लेकिन बारिश फिलहाल नहीं होगी।
स्काइमेट के मौसम विशेषज्ञों के अनुसार अगले 12 घंटों के दौरान कोटा, जोधपुर, उदयपुर, भीलवाडा तथा आसपास के भागों में कुछ स्थानों पर गरज के साथ हल्की वर्षा दर्ज की जा सकती है। इस दौरान हल्की से मध्यम हवाएँ भी चल सकती हैं। कल दिन में राज्य के मध्य जिलों में हल्की बारिश होने का अनुमान है। हालांकि राज्य के ऊपर बना मौसमी सिस्टम बहुत प्रभावी नहीं है इसलिए बारिश के आसार बहुत अधिक स्थानों पर नहीं है।
[yuzo_related]
कल दिन में राजस्थान के मध्य भाग में 1-2 स्थानों पर गरज के साथ हल्की वर्षा दर्ज की जा सकती है। इन गतिविधियों के चलते राज्य के कई इलाकों में सामान्य से ऊपर पहुंच चुका तापमान कुछ नीचे आएगा। हालांकि मध्यम ऊंचाई पर दिखने वाले यह बादल हो सकता है बिन बारिश दिए ही आगे निकल जाएं। लेकिन बादलों के चलते दिन के तापमान पर नियंत्रण रहेगा और गर्मी से कुछ राहत मिलेगी। गरज और वर्षा वाले बादलों की ताज़ा स्थिति जानने के लिए नीचे दिए गए मैप पर क्लिक करें।
दूसरी ओर राज्य के दक्षिण-पश्चिमी भागों विशेषकर बीकानेर, जैसलमेर सहित अन्य हिस्सों में मौसम शुष्क रहेगा। तापमान बढ़ेगा और दिन में गर्मी महसूस की जाएगी। 10 मार्च के बाद राज्य के मध्य भागों से भी बादल हट सकते हैं और अगले 2 दिनों तक कोई विशेष मौसमी हलचल फिलहाल संभावित नहीं है। मध्यम ऊंचाई पर दिखने वाले बादल हो सकता है बिन बारिश दिए ही आगे निकल जाएं। लेकिन यह बादल दिन के तापमान पर कुछ नियंत्रण लगाकर रखेंगे।
Image credit: Notesfromthewildside
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।