[Hindi] अहमदाबाद, वलसाड, राजकोट, सूरत में हल्की मॉनसूनी बारिश

July 9, 2018 8:44 PM | Skymet Weather Team

गुजरात में पिछले कई दिनों से हल्की बारिश हो रही है और पिछले दिन भी कोई बड़ा फेरबदल देखने को नहीं मिला। रविवार को सुबह 08:30 बजे से 24 घंटों के भीतर, महुवा में 24 मिमी, वेरावल में 5 मिमी, वलसाड में 4 मिमी और अमरेली में 2 मिमी की सामान्य बारिश दर्ज की गई।

स्काईमेट वेदर के अनुसार, पड़ोसी राज्यों महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में तो मॉनसून मेहरबान है और मूसलाधार बारिश से बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हो गये हैं, लेकिन गुजरात अछूता रहा है।

मौसम वैज्ञानिकों ने राज्य के दक्षिणी हिस्सों, जैसे वेरावल, भावनगर और वलसाड में हल्की से मध्यम वर्षा का अनुमान जताया है। अहमदाबाद, राजकोट, सूरत, ओखा और द्वारका में हल्की बारिश बरक़रार रहेगी। 12 या 13 जुलाई तक बारिश की रफ्तार बढ़ने की उम्मीद है, जिससे देश के पश्चिमी राज्य के लोगों का सप्ताहांत बेहतर हो सकता है।

सौराष्ट्र और कच्छ क्षेत्र अब तकबारिश की बूंदों के लिए तरस गए हैं। हालांकि गुजरात क्षेत्र में सामान्य के आसपास बारिश रिकॉर्ड की गई है। 8 जुलाई तक, गुजरात क्षेत्र में 18 प्रतिशत कम वर्षा दर्ज हुयी थी, जबकि सौराष्ट्र और कच्छ क्षेत्र में बारिश घाटा 77 फीसद रहा।

गुजरात, दक्षिण-पश्चिम मानसून से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों में से एक रहा है। सबसे पहले तो यहां मानसून ने देर से दस्तक दी और मॉनसून के आगमन के बाद भी अपवाद स्वरूप एक या दो मौकों को छोड़ दिया जाये, तो कुल मिलाकर बारिश की मौजूदगी कभी कदा ही देखने को मिली।

[yuzo_related]

यही कारण है कि बारिश के मामले में राज्य का समग्र प्रदर्शन अपेक्षाकृत खराब रहा। स्काईमेट वेदर के अनुसार, आस-पास के तीनों राज्यों राजस्थान, पश्चिम मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में झमाझम मानसूनी बारिश हो रही है। जबकि गुजरात के लोग पलक पांवड़े बिछाकर अभी तक बारिश के इंतजार में ही व्यस्त हैं।

केवल दक्षिण गुजरात के कुछ हिस्सों और ऐसे तटीय स्थानों, जिनकी सीमा अरब सागर से लगती है, जैसे वलसाड, भरूच और सूरत, सिर्फ वहीं पर जबर्जस्त बारिश देखने को मिली। इस बीच उत्तर और मध्य गुजरात, सौराष्ट्र और कच्छ के कुछ हिस्सों में या तो हल्की बारिश हुई है या फिर ये इलाके अभी तक बारिश से वंचित रहे हैं।

Image credit: VishwaGujarat

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।

 

OTHER LATEST STORIES