विदर्भ में पिछले 48 घंटों के दौरान हुई हल्की बारिश से विदर्भ में तेज़ गर्मी से लोगों को राहत मिली है, मराठवाड़ा में भी कुछ स्थानों पर अगले 24 घंटों के दौरान हल्की वर्षा होने के संभावना है। स्काइमेट के अनुसार इस समय बिहार के ऊपर एक निम्न दबाव बना हुआ है, जिससे निकलकर एक ट्रफ रेखा छत्तीसगढ़, विदर्भ और मराठवाड़ा होते हुए आंध्र प्रदेश तक जा रही है, इसी के चलते इन भागों खासतौर पर नागपुर, चंद्रपुर, परभणी, नांदेड़ और ऊदगिर में अगले दो दिनों के दौरान हल्की बारिश कुछ जगहों पर दर्ज की जाएगी।
विदर्भ और मराठवाड़ा में बारिश में व्यापक अंतर
स्काइमेट के पास उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार विदर्भ भारत के उन सब-डिवीजनों में एक है जहां जून में सामान्य से 50% अधिक बारिश हुई है। विदर्भ के अलावा पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान, जम्मू व कश्मीर तथा सौराष्ट्र एवं कच्छ में भी सामान्य से 50% अधिक वर्षा दर्ज की गई है। इससे उलट विदर्भ से सटे मराठवाड़ा सब-डिवीजन में जून में 120 मिमी बारिश हुई है जहां जून की मासिक औसत बारिश 148 मिमी है।
मराठवाड़ा की भौगोलिक स्थिति कुछ इस तरह है कि अरब सागर की तरफ से बढ़ता हुआ मॉनसून मध्य महाराष्ट्र तक अच्छी बारिश देता है जबकि मराठवाड़ा तक आते आते कमजोर पड़ जाता है। बंगाल की खाड़ी में बनाने वाले निम्न दबाव के क्षेत्र भी पश्चिम की तरफ बढ़ते हुये ओड़ीशा, छत्तीसगढ़ तथा विदर्भ तक ही बारिश देते हैं, जिससे मराठवाड़ा के लातूर, परभणी और नांदेड़ जैसे ज़िले सूखे रह जाते हैं। इन भागों में कम बारिश और सिंचाई के साधनों की कमी के चलते खरीफ फसल पर बुरा असर पड़ता है।
अगले दो दिनों के दौरान विदर्भ के साथ साथ मराठवाड़ा के एक-दो जिलों के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है, जिससे गर्मी से भले ही कुछ राहत मिल जाए लेकिन खेती के लिहाज से ये नाकाफी होगी।
Image Credit: hindu.com