[Hindi] दिल्ली में कहीं-कहीं गिरी फुहारें, और बारिश के आसार

March 1, 2017 12:34 PM | Skymet Weather Team

स्काइमेट के पूर्वानुमानों के अनुसार दिल्ली और आसपास के शहरों में कल रात से ही बादल दिखने शुरू हो गए थे। इन मौसमी हलचलों के बढ़ते ही दिल्ली में बुधवार की सुबह कहीं-कहीं हल्की बौछारें देखने को मिलीं। इस समय भी दिल्ली और इसके आसपास के भागों में बादल बने हुए हैं। स्काइमेट के मौसम विशेषज्ञों का अनुमान है कि राजधानी में दिन में भी हल्की बारिश होने के लिए मौसमी परिदृश्य अनुकूल बना हुआ है। हालांकि बारिश की तीव्रता बहुत अधिक नहीं होगी, साथ ही इसका दायरा भी सीमित होगा। यानि छिटपुट जगहों पर हल्की वर्षा देखने को मिल सकती है।

मैदानी राज्यों पर बने मौसमी सिस्टम के कमजोर होने और आगे बढ़ने के चलते अनुमान है कि अगले 24 घंटों में यहाँ मौसम साफ और शुष्क हो जाएगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जम्मू कश्मीर और उससे सटे उत्तरी पाकिस्तान पर एक पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है। इसी पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से विकसित हुआ चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र उत्तरी राजस्थान और आसपास के भागों पर दिखाई दे रहा है जिसके चलते दिल्ली सहित उत्तर भारत के मैदानी राज्यों में मौसम ने करवट ले ली है।

दिल्ली में 28 फरवरी को अधिकतम तापमान सामान्य से 7 डिग्री सेल्सियस अधिक रिकॉर्ड किया गया था जिसमें बादल छाने और बारिश होने के चलते कुछ गिरावट होने के आसार हैं। दूसरी ओर न्यूनतम तापमान में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है जो अगले 2-3 दिनों तक सामान्य से ऊपर ही बना रहेगा। बीते कुछ दिनों से दिल्ली और आसपास के शहरों में दिन के समय सामान्य से अधिक तापमान के चलते मौसम गर्म तथा शुष्क बना हुआ था। यह गर्मी फरवरी के महीने में असामान्य मौसमी स्थिति मानी जा रही है।

Image credit:

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।

OTHER LATEST STORIES