सर्दियों के मौसम खत्म हो जाने के बावजूद भी पश्चिमी विक्षोभ लगातार पश्चिमी हिमालय को प्रभावित कर रहा है। इन पश्चिमी विक्षोभों की तीव्रता 1 जनवरी के आसपास से बढ़ी है और यह अभी भी यानि मार्च महीने के अंत तक इस क्षेत्र को प्रभावित कर रहा है।
अभी हम मार्च महीने के तीसरे सप्ताह में है और अभी भी पश्चिमी विक्षोभ लगातार पश्चिमी हिमालय को प्रभावित कर रहा है। इसके अलावा इस सिस्टम का प्रभाव उत्तर पश्चिमी मैदानी इलाकों में गरज और बारिश के साथ देखा जा रहा है।
पश्चिमी हिमालय वाले इलाकों खासकर जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में अलग अलग जगहों पर गरज के साथ भारी तीव्रता वाली बारिश जारी है। इस मौसम प्रणाली के प्रभाव से देश के उत्तर पश्चिम और मध्य भागों में सर्दी बढ़ गई है । अब एक ताज़ा पश्चिमी विक्षोभ कल यानी 24 मार्च या आज रात तक पहुंचने की संभावना है। इस मौसम प्रणाली की वजह से जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के अलग अलग हिस्सों में आज शाम तक बारिश होने की संभावना है जो कि 24 से लेकर 25 मार्च तक जारी रहेगी।
Also Read In English :One last spell of rain and snow ahead for northern hills before March end
स्काईमेट का अनुमान है कि इस 2 दिनों के दौरान जम्मू कश्मीर हिमाचल प्रदेश में हल्की बारिश के साथ एक दो जगहों पर बर्फबारी भी देखी जा सकती है वहीं उत्तराखंड के भी कुछ हिस्सों में यह गतिविधियां होने के आसार हैं।
25 मार्च की शाम तक यह पश्चिमी विक्षोभ दूर जाना शुरु कर देगा। मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान है कि, यह पश्चिमी विक्षोभ पहाड़ियों को प्रभावित करने इस महीने का अंतिम हो सकता है। इसके अलावा एक और पश्चिमी विक्षोभ केवल अप्रैल के महीने में होने की उम्मीद है।
इस क्षेत्र में बहने वाली उत्तर पश्चिमी हवाएं तय करेंगे कि पंजाब और हरियाणा के उत्तरी भाग में तापमान कैसा रहेगा। हालांकि, असर कम से कम रहेगा क्योंकि अभी यहां ग्रीष्मकालीन मौसम ने दस्तक दे दिया है जिससे सामान्य तापमान में वृद्धि की संभावना है।
Image credit: Hindustan Times
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।