उत्तर प्रदेश और मणिपुर में विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण के लिए तैयारियां जारी हैं। प्रशासन और मतदाताओं के लिए राहत की बात यह है कि कल होने वाले आखिरी चरण के मतदान में भी मौसम कोई बाधा नहीं डालेगा। उत्तर प्रदेश में आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे और हल्की उत्तर-पश्चिमी हवा चलेगी जिससे मौसम मिजाज़ खुशनुमा बना रहेगा। अधिकतम तापमान 30 से 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 12 से 14 डिग्री सेल्सियस के बीच बना रहेगा। मणिपुर में भी बादल बने रहेंगे और एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा हो सकती है। हालांकि यह बारिश भी शाम के समय होगी जिससे जिससे चुनावी प्रक्रिया में कोई व्यवधान नहीं होगा।
सभी प्रमुख राजनीतिक दलों के नेताओं का प्रचार का सबसे अधिक ज़ोर उत्तर प्रदेश के 7वें और अंतिम चरण के लिए ही देखने को मिला। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 3 दिन वाराणसी में डेरा डाला और मतदाताओं को भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों के पक्ष में करने की भरपूर कोशिश की। समाजवादी पार्टी और कॉंग्रेस के गठबंधन की तरफ से अखिलेश यादव और राहुल गांधी ने भी अनेकों रैलियाँ की।
फिलहाल प्रचार का शोर कल शाम समाप्त हो गया। आज एक दिन की शांति के बाद कल वोट डाले जाएंगे। पूर्वी उत्तर प्रदेश में 7 जिलों की 40 विधानसभा सीटों पर होने वाले मतदान के लिए सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों के साथ चुनाव तैयारियों की समीक्षा की। वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से उन्होंने पारदर्शी एवं निष्पक्ष मतदान की सारी व्यवस्थाएं रखने के निर्देश दिए हैं।
नक्सल प्रभावित जिलों सोनभद्र, चंदौली और मिर्जापुर में सुरक्षा के विशेष इंतज़ाम किए गए हैं। बिहार और झारखंड से लगने वाली सीमाओं को बंद कर दिया गया है और सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षाकर्मियों की गश्त बढ़ा दी गई है। उत्तर प्रदेश में 7 जिलों की 40 सीटों पर जबकि मणिपुर में दस जिलों की 22 सीटों पर 8 मार्च को वोट डाले जाएंगे।
कल आखिरी चरण होने के बावजूद चुनाव सम्पन्न होने के बाद एक्जिट पोल नहीं दिखाया जा सकेगा उत्तर प्रदेश में अलापुर और उत्तराखंड में कर्णप्रयाण सीट पर 2 उम्मीदवारों के निधन के चलते स्थगित किया गया मतदान बृहस्पतिवार यानि 9 मार्च को कराया जाएगा। इन दोनों सीटों पर मतदान के मद्देनजर निर्वाचन आयोग ने निर्देश दिया है कि एक्जिट पोल का प्रसारण बृहस्पतिवार शाम साढ़े पांच बजे के बाद होगा। सभी 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजे 11 मार्च को घोषित किए जाएंगे।
Image credit: Zeenews.com
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।