Skymet weather

[Hindi] जनवरी का आखिरी पश्चिमी विक्षोभ जम्मू कश्मीर से लेकर हिमाचल, उत्तराखंड और लद्दाख तक दे सकता है भारी हिमपात

January 20, 2020 11:37 AM |

साल 2020 के पहले महीने का आखिरी सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ अगले 24 घंटों में जम्मू कश्मीर के पास दस्तक देने वाला है। अनुमान है कि इसके प्रभाव से उत्तर भारत के पहाड़ों पर इस महीने की आखिरी अच्छी बर्फबारी दर्ज की जाएगी।

स्काइमेट के मौसम विशेषज्ञों के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी पाकिस्तान पर पहुँच गया है और आज शाम से इसका असर उत्तर भारत के राज्यों में दिखाई देने लगेगा। शुरुआत जम्मू कश्मीर पर हल्की वर्षा और बर्फबारी से होगी उसके बाद आज मध्य रात्रि से ही हिमाचल प्रदेश और लद्दाख भी प्रभावित होते नज़र आएंगे।

वैष्णो देवी में भी बारिश और बर्फबारी के आसार

कल यानि 21 जनवरी, 2020 से पश्चिमी विक्षोभ का पूरा प्रभाव उत्तर भारत के पहाड़ों पर दिखाई देगा। उम्मीद है कि 21 जनवरी को पर्वतीय राज्यों में अधिकांश जगहों पर हल्की से मध्यम जबकि कुछ स्थानों पर भारी बारिश और हिमपात होने की संभावना है। श्रीनगर, वैष्णो देवी, गुलमर्ग, शिमला, नैनीताल समेत कई इलाके प्रभावित हो सकते हैं।

मैदानी राज्यों पर भी दे सकता है बारिश

यह सिस्टम पिछले सिस्टमों जैसा ही प्रभावी है जिससे उम्मीद है कि पंजाब और हरियाणा समेत उत्तर प्रदेश में भी मौसम करवट लेगा। माना जा रहा है कि पंजाब और हरियाणा के उत्तरी जिलों और उत्तर-पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 21 जनवरी को कुछ स्थानों पर बादलों की गर्जना के साथ हल्की बारिश हो सकती है।

English version: Last active Western Disturbance of January to bring heavy rain and snow in Kashmir, Ladakh, Himachal and Uttarakhand

लेकिन इसका प्रभाव तराई क्षेत्रों तक ही सीमित होगा जिससे दिल्ली, नोएडा, गाज़ियाबाद, गुरुग्राम, मथुरा, आगरा, अलीगढ़ समेत इन राज्यों के दक्षिणी जिलों में मौसम शुष्क ही रहने वाला है। हालांकि आंशिक बादल इन भागों पर भी दिखाई दे सकते हैं।

अगले दो दिन कड़ाके की ठंड से राहत 

उत्तर भारत के भागों में पश्चिमी विक्षोभ के आने के साथ ही ठंडी हवाएँ चलना बंद हो जाएंगी और पूर्वी आर्द्र तथा गर्म हवाएँ पहुँचेंगी जिससे न्यूनतम तापमान में वृद्धि देखने को मिलेगी।

पश्चिमी विक्षोभ 22 जनवरी तक जम्मू कश्मीर और लद्दाख से आगे निकल जाएगा जिससे मौसम एक बार फिर से साफ हो जाएगा और ठंडी उत्तर-पश्चिमी हवाएँ चलनी शुरू होंगी। अनुमान है कि आगामी सिस्टम के बाद एक लंबा अंतराल देखने को मिलेगा। यानि उत्तर भारत में जनवरी में बारिश और हिमपात का यह आखिरी स्पैल हो सकता है।

Image credit: TourMyIndia

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।

देश भर के मौसम का हाल जानने के लिए देखें वीडियो






For accurate weather forecast and updates, download Skymet Weather (Android App | iOS App) App.

Other Latest Stories







latest news

Skymet weather

Download the Skymet App

Our app is available for download so give it a try