हिमाचल प्रदेश में कल यानि सोमवार, 08 जुलाई को अधिकांश इलाकों में अच्छी बारिश देखने को मिली। वहीं मूसलाधार बारिश के चलते जगह-जगह भूस्खलन की घटनाएं भी हुई, जिसके कारण कई सड़कें बंद हो गयी और यातायात प्रभावित रहा।
स्काइमेट के मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, राज्य में अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश होने की संभावना है। शिमला में कल यानि 08 जुलाई को सुबह के समय मौसम साफ़ बना रहा वहीं दोपहर 04 बजे के बाद अच्छी बारिश देखने को मिली। इसके अलावा सोलन और कांगड़ा में भी बारिश हुई है।
कल हुई बारिश की इन हलचलों के दौरान, नालियां जाम होने से सड़कों ने समुद्र का रूप धारण कर रखा था। इस दौरान, कसौली में सबसे अधिक 111 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी। इसके अलावा धर्मपुर में 64 मिमी, धर्मशाला में 63.6 मिमी, नाहन में 61 मिमी, भोरंज में 56 मिमी, पांवटा साहिब में 52 मिमी, पालमपुर में 49 मिमी, सुजानपुर टीहरा में 48 मिमी, सुंदरनगर में 45 मिमी, कांगड़ा में 44 मिमी, राजगढ़ में 28 मिमी, रेणुका में 18 और रामपुर में 15 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी।
यह भी पढ़ें: दिल्ली में पहुंच चुका है मॉनसून, 9-10 जुलाई को बारिश की उम्मीद, भींगने के लिए तरस रहे दिल्ली वासी
अगर इन दिनों गर्मियों से निजात पाने के लिए आप हिमाचल प्रदेश जाने की योजना बना रहे हैं तो हमारा सुझाव है कि आप मौसम संबंधी जानकारियां जरूर लें। यहां मूसलाधार बारिश के कारण भूस्खलन और रोड जाम से यातायात बाधित होने की खबरें मिल रही है। इसलिए घूमने की योजना बनाने से पहले यहां के मौसम की स्थितियों पर एक नज़र जरूर डालें ताकि आपको घूमने में कोई समस्या न आये।
Image Credit: The Statesman
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें ।