Skymet weather

[Hindi] खरगौन में पारा 47 के पार, होशंगाबाद, दमोह, खजुराहो और रतलाम पर भी लू का कहर

April 29, 2019 5:47 PM |

मध्य प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर अप्रैल महीने में ज़्यादातर समय मौसम शुष्क रहा। इसके चलते अधिकतम तापमान बढ़ते हुए सामान्य से ऊपर पहुँच गया है। मध्य प्रदेश के दक्षिण-पश्चिमी भागों में लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। राज्य में खरगौन गर्म शहरों की सूची में शिखर पर बना हुआ है।

कल यानि 28 अप्रैल को खरगौन का अधिकतम तापमान 47.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। यहां के तापमान में बीते चार दिनों से लगातार वृद्धि दर्ज की गयी है।

मध्य प्रदेश के बाकी शहरों में भी हालत कुछ बहुत अच्छे नहीं हैं। कई अन्य शहरों में भी दिन का तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया गया है। खंडवा में अधिकतम तापमान 46.1 डिग्री, होशंगाबाद का तापमान 45.4 डिग्री, दमोह में 44.5 डिग्री, नौगांव में 44.5 डिग्री, खजुराहो में 44.2 डिग्री, रतलाम में 44.1डिग्री और बेतुल में तापमान 44 डिग्री दर्ज किया गया।

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, मध्य प्रदेश, इससे सटे राजस्थान और गुजरात के अधिकांश भागों में बीते 10-12 दिनों से लगातार शुष्क मौसम के कारण ही इन राज्यों में पारा बढ़ते हुए सामान्य से ऊपर पहुंचा है और लू का प्रकोप देखने को मिल रहा है।

मध्य प्रदेश के अधिकांश भागों में अगले कुछ दिनों तक इस प्रचंड गर्मी से राहत मिलने के आसार हैं। राज्य के लोगों को सुझाव है कि अगले अगले कुछ दिनों तक लू और प्रचंड गर्मी संभावना को देखते हुए एहतियात बरतें।

Also Read In English: Khargone records highest maximum, Madhya Pradesh to reel under heat wave condition

इसके अलावा उत्तर-पश्चिम में पाकिस्तान के सिंध प्रान्त से राजस्थान होते हुए आ रही शुष्क और गर्म हवाएं मध्य प्रदेश और इससे सटे हुए इलाकों में प्रभावी बनी रहेंगी। चूँकि सिंध और राजस्थान में मौसम पहले से गर्म बना हुआ है इसलिए इन हवाओं के कारण मध्य भारत के इलाकों में स्थिति और खराब हो जाएगी।

Image Credit: SKYMETWEATHER.COM

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।






For accurate weather forecast and updates, download Skymet Weather (Android App | iOS App) App.

Other Latest Stories







latest news

Skymet weather

Download the Skymet App

Our app is available for download so give it a try