[Hindi] कराची और उससे सटे पाकिस्तान में नहीं थम रही बारिश, सितंबर में भी अच्छी बारिश जारी रहने का अनुमान

August 29, 2019 3:35 PM | Skymet Weather Team

कराची में पिछले कुछ दिनों से लगभग शुष्क मौसम बनी हुई थी। लेकिन, बीते दो दिनों से कराची तथा उससे सटे पाकिस्तान के हिस्सों में बारिश की गतिविधियां देखने को मिल रही है।

बुधवार यानि 28 अगस्त को सुबह 8:30 बजे से पिछले 24 घंटों के दौरान, कराची में 55 मिमी बारिश तथा कराची के जिन्नाह टर्मिनल में 42 मिमी, ठट्टा में 83 मिमी, इसलामकोट में 61 मिमी, बदीं में 39 मिमी, टंडोजम में 38 मिमी, हैदराबाद में 25 मिमी, दिपलो में 23 मिमी, रोहरी में 17 मिमी, कलोई में 15 मिमी, नूरपुर थाल में 30 मिमी और लसबेलला में 21 मिमी की अच्छी बारिश दर्ज की गई है।

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के कराची में अगले 2 दिनों तक होती रहेगी बारिश, सितंबर के दूसरे सप्ताह में भी अच्छी बारिश के आसार

स्काइमेट के मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, पाकिस्तान और खासकर सिंध क्षेत्र में आज यानि 29 अगस्त को भी बारिश जारी रहने की उम्मीद है। इसके अलावा, 30 अगस्त को भी बारिश की गतिविधियां देखी जा सकती है।

उसके बाद, यानि सितंबर के शुरुआत में बारिश की गतिविधियां थोड़ी कम हो जाएगी और पूरे शहर में शुष्क मौसम बन जाएगा । उस दौरान कराची के तापमान में वृद्धि होने के साथ-साथ दिन का मौसम असहज रहेगा।

Read In English: After heavy showers yesterday, rain in Karachi, parts of Pakistan to continue for another day

बारिश का अगला दौर 7 सितंबर के आसपास शुरू होने की संभावना है। क्योंकि एक निम्न दबाव जो राज्य की ओर बढ़ रहा है। इस मौसम प्रणाली के कारण कराची व इसके आस-पास के क्षेत्रों में बारिश की गतिविधियां देखी जायेगी। इस मौसम प्रणाली के कारण गुजरात में भी भारी बारिश की उम्मीद है।

Image credit: Social News xyz 

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।

OTHER LATEST STORIES