जोधपुर में जून में आमतौर पर बारिश ना के बराबर होती है। लेकिन जैसा इस बार भारत के कई भागों में मौसम की चाल कुछ बेढंगी दिखाई दे रही है, जोधपुर भी इसी का गवाह बना है। बीते 24 घंटों के दौरान जोधपुर सहित राजस्थान के अधिकांश जिलों में मध्यम से भारी बारिश की गतिविधियां देखने को मिली हैं।
सोमवार को जोधपुर में 73 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई। बीते 10 वर्षों में 24 घंटों की अवधि में यह सबसे अधिक वर्षा का रिकॉर्ड है। इससे पहले 24 घंटों की अवधि में 2008 में 48.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई थी। यही नहीं बीते 24 घंटों के दौरान हुई जोधपुर में पूरे जून महीने में होने वाली बारिश से भी अधिक है। जून में जोधपुर में औसतन महज़ 40 मिलीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की जाती है। जबकि इस वर्ष जून में अब तक जोधपुर में 75 मिलीमीटर बारिश दर्ज की जा चुकी है।
वर्तमान मौसमी परिदृश्य के अनुसार स्काइमेट का अनुमान है कि जोधपुर में अगले 3 दिनों के दौरान आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे और कुछ स्थानों पर गरज के साथ बारिश दर्ज की जा सकती है। यह मॉनसून के आने के पहले की बारिश है। संभावना है कि जोधपुर में मॉनसून जल्द ही दस्तक दे सकता है। इसे देखते हुए मौसम विशेषज्ञों का आंकलन है कि शहर और इसके आसपास के भागों में आने वाले समय में और अच्छी वर्षा देखने को मिलेगी।
जोधपुर के अलावा राजस्थान के जिन अन्य शहरों में मध्यम से भारी वर्षा रिकॉर्ड की गई उनमें शामिल हैं बीकानेर, जैसलमेर, चुरू, अजमेर और जयपुर। राज्य के बाकी भागों में भी बीते 24 घंटों के दौरान हल्की से मध्यम वर्षा की गतिविधियां देखने को मिली हैं।
Image Credit: sethandberkl