[Hindi] श्रीनगर में बर्फबारी से जन-जीवन पर बुरा असर, राष्ट्रीय राजमार्ग बंद

January 18, 2017 1:49 PM | Skymet Weather Team

श्रीनगर में बीते कुछ दिनों से जारी लगातार बर्फबारी के चलते लोगों की दिनचर्या बुरी तरह प्रभावित हुई है। हाल की अच्छी बर्फबारी ने जम्मू कश्मीर की राजधानी में सामान्य जन-जीवन पर ब्रेक लगा दी है। सड़क और हवाई यातायात पर बुरा असर पड़ा है।

मंगलवार की भोर से शुरू हुई अच्छी बर्फबारी अभी भी जारी है। मौसम की विषम परिस्थितियों के चलते सड़कों पर बर्फ का अंबार पड़ा है जिससे जम्मू और श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर आवागमन रोक दिया गया है और जम्मू से घाटी को जोड़ने वाले मुख्य मार्ग को फिलहाल यातायात के लिए बंद कर दिया गया है।

सड़क मार्ग के अलावा हवाई यातायात पर भी बुरा असर पड़ा है जिसके चलते कई उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। शहर के कई इलाकों में ना सिर्फ विद्युत आपूर्ति बंद है बल्कि इस्तेमाल के लिए पर्याप्त मात्र में पानी की भी उपलब्धता नहीं है।

स्नो एंड अवालांच स्टडी स्टैब्लिशमेंट ने श्रीनगर में बर्फबारी के बाद की स्थितियों का बारीकी से निरीक्षण करने के बाद राज्य सरकार को बारामूला, कुपवाड़ा, बांदीपुरा, तंगमार्ग और खिलनमार्ग में अवालांच की चेतावनी जारी करने का सुझाव दिया है। लद्दाख के सीमावर्ती कारगिल में ऊंचे पहाड़ों को असुरक्षित बताया गया है।

लगातार हो रही बर्फबारी के चलते मौसमी स्थितियाँ विपरीत बनी हुई हैं जिससे कश्मीर विश्वविद्यालय को 29 जनवरी तक के लिए बंद कर दिया गया है। जम्मू कश्मीर लोक सेवा आयोग में साक्षात्कार के लिए परेशान उम्मीदवारों ने राहत की सांस ली है क्योंकि आयोग ने साक्षात्कार के लिए नई तारीखों की घोषणा की है।

उत्तर भारत में आ रहे एक के बाद एक पश्चिमी विक्षोभों के कारण अगले 24 से 48 घंटों के दौरान उत्तर भारत के पहाड़ों पर अधिकांश जगह बर्फबारी जारी रहने की संभावना है। स्काइमेट के मौसम विशेषज्ञों के अनुसार उत्तर भारत के भागों में जनवरी महीने के बाकी दिनों में भी रुक-रुक कर वर्षा और हिमपात की गतिविधियां के आसार हैं।

Image credit: Newsx

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।

 

 

OTHER LATEST STORIES