[Hindi] जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड में कल से शुरू होगा बारिश और बर्फ़बारी का दौर

May 21, 2019 5:10 PM | Skymet Weather Team

उत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों यानि जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में इस समय साफ आसमान के साथ सुखद मौसम की स्थिति बनी हुई है। हालांकि, श्रीनगर और आसपास के क्षेत्रों सहित जम्मू-कश्मीर में कुछ स्थानों पर पारा 23 डिग्री के आसपास चल रहा है जिससे मौसम थोड़ा गर्म बना हुआ है।

23 और 24 मई को बारिश के साथ पहाड़ों पर बर्फबारी का भी अनुमान

स्काइमेट के मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, एक नया और सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ 22 मई को जम्मू-कश्मीर के पास पहुंचेगा जिसके चलते अगले दो-तीन दिनों के लिए उत्तर भारत के पर्वतीय राज्यों में मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। उम्मीद है कि 22 मई को जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में कुछ स्थानों पर आंधी और गरज के साथ बारिश दर्ज की जाएगी। इन दोनों राज्यों के साथ 23 और 24 मई को उत्तराखंड में भी बारिश होने के आसार हैं।

23 और 24 मई को जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में बारिश ज़ोर पकड़ेगी। साथ ही उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। साथ ही इन राज्यों के ऊपरी भागों में हल्की बर्फबारी भी हो सकती है। मई महीने में आमतौर पर बर्फबारी बहुत कम होती है लेकिन इस बार पहाड़ों पर यह तीसरा अवसर होगा जब बर्फबारी के लिए स्थितियाँ अनुकूल बनी हैं।

अगले 4-5 दिनों तक रहेगी यही स्थिति

उत्तर भारत की पहाड़ियों पर गरज के साथ बारिश की गतिविधियाँ अगले 4-5 दिनों तक बनी रहेगी। हालांकि बारिश की तीव्रता बहुत भारी नहीं होगी और ना ही इससे पर्यटकों को भी किसी मुश्किल का सामना करना नहीं पड़ेगा। हालांकि, इस दौरान कहीं-कहीं भूस्खलन और हिमस्खलन की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है।

Also Read In English -  Fresh spell of rain to commence in Kashmir, Himachal and Uttarakhand tomorrow onward

Image credit:Greater Kashmir

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।

OTHER LATEST STORIES