जम्मू कश्मीर में एक बार फिर से पश्चिम से आने वाला एक सिस्टम सक्रिय है इसके चलते राज्य के कुछ हिस्सों में वर्षा और बर्फबारी दर्ज की गई है। फिलहाल अगले 24 घंटों तक इसमें कुछ ब्रेक लगेगा लेकिन 17 फरवरी से एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत के करीब पहुंचेगा जिससे जम्मू कश्मीर सहित हिमाचल और उत्तराखंड में भी मौसमी हलचल बढ़ने की संभावना है।
राज्य के पर्यटन के लिए लोकप्रिय कई खूबसूरत स्थानों पर पिछले दिनों की भारी बर्फबारी के चलते नज़ारा बदला हुआ है। गुलमर्ग, काजीगुंड, लेह और कुपवाड़ा जैसे ऊंचे स्थानों पर वादियाँ सफ़ेद चादर में ढँकी हैं। हालांकि जनवरी और फरवरी के शुरुआती दिनों में हुई भारी बारिश और बर्फबारी के बाद बीते कुछ दिनों से राज्य में विशेष बारिश या बर्फबारी नहीं हो रही है।
स्काइमेट के अनुसार 14 फरवरी को जम्मू कश्मीर के पास पहुंचा पश्चिमी विक्षोभ पूर्वी दिशा में आगे बढ़ते हुए कमजोर हो गया है। हालांकि इसके चलते जम्मू के ऊंचे पहाड़ी स्थानों पर कहीं-कहीं हल्की वर्षा या बर्फबारी दर्ज की गई है। यह सिस्टम क्रमशः उत्तर-पूर्वी दिशा में आगे निकलेगा। इसके चलते जम्मू कश्मीर में बारिश और बर्फबारी की गतिविधियां कम हो जाएंगी।
लेकिन इसके आगे निकलने के साथ ही एक अन्य पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत के करीब पहुँचने वाला है। जिसके प्रभाव से राज्य में फिर से मौसमी हलचल शुरू होगी। पहाड़ी स्थानों पर वर्षा और बर्फबारी होगी साथ ही वैष्णो देवी धाम सहित कुछ मैदानी इलाकों में भी बारिश और हिमपात देखने को मिल सकता है।
आगामी सिस्टम के प्रभाव से हिमाचल प्रदेश में भी कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा और बर्फबारी होने के आसार हैं। स्काइमेट के अनुसार आने वाले दिनों में पश्चिम से आने वाले मौसमी सिस्टमों की संख्या में जनवरी और फरवरी के मुक़ाबले कमी आएगी और यह तेज़ी से आगे निकल जाएंगे जिससे इन सिस्टमों का प्रभाव बहुत अधिक नहीं पड़ेगा।
Image credit: The Indian Express
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।