जम्मू-कश्मीर में आज शाम मौसम में बदलाव होने की संभावना है। राज्य में एक- दो स्थानों पर बारिश की छिटपुट गतिविधियों सहित कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश भी देखने को मिल सकती है। हालांकि कल से अगले 48 घंटों के लिए मौसम के फिर से शुष्क होने की संभावना है। कश्मीर के पास बने पश्चिमी विक्षोभ के कारण आज वर्षा की उम्मीद है।
स्काइमेट के अनुसार, दो दिनों के अंतराल पर 16 अप्रैल को फिर से एक पश्चिमी विक्षोभ जम्मू-कश्मीर को प्रभावित कर सकता है। जो कि वर्तमान में बने पश्चिमी विक्षोभ से ज्यादा प्रभावी होगा। इसके चलते 16 और 17 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश सहित उत्तराखंड में भी अधिकांश क्षेत्रों में गरज और बारिश के रूप में ज्यादा प्रभावी मौसम देखने को मिल सकता है। इसके अलावा इन हिमालयी राज्यों के ऊपरी क्षेत्रों में बर्फ़बारी भी देखने को मिल सकती है।
वहीं भारत के उत्तरी मैदानी राज्यों जैसे पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान के अधिकांश इलाकों सहित मध्य प्रदेश पर भी इस पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम में बदलाव होने की संभावना है। हालांकि 17 अप्रैल के बाद इस पश्चिमी विक्षोभ के आगे बढ़ने के साथ ही इन मौसमी गतिविधियों में कमी देखने को मिल सकती है।
Also Read In English: Fresh snow and rains ahead for Himachal Pradesh, Uttarakhand, Jammu and Kashmir
सामन्यतः मार्च का महीना खत्म होने के साथ ही पश्चिमी विक्षोभ, ऊपरी अक्षांशों से होकर पूरब की ओर जाने लगते हैं। जिससे अप्रैल महीने में उत्तर भारत में पहाड़ों से लेकर मैदानी राज्यों तक मौसमी गतिविधियां कम हो जाती हैं। लेकिन इस साल भारत के उत्तरी भागों पर एक के बाद एक कई पश्चिमी विक्षोभ देखने को मिले। जिससे मौसमी गतिविधियां भी रुक-रुक कर जारी हैं।
Image Credit: Deccan Herald
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।