राजस्थान और इससे सटे भागों पर बीते कुछ दिनों से एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। इस सिस्टम के प्रभाव से बीते कुछ दिनों से राजस्थान के कई इलाकों में मौसम की सक्रियता देखने को मिल रही है। राज्य के मध्य और पश्चिमी भागों में हो रही इन प्री-मॉनसूनी गतिविधियों के चलते अधिकतम तापमान में अच्छी गिरावट हुई है और लोगों को लू के प्रकोप से राहत मिली है। स्काइमेट के सूत्रों के अनुसार बीते दिनों में कई इलाकों में तेज़ धूलभरी आँधी से सामान्य जन-जीवन भी प्रभावित हुआ है।
राजस्थान के पश्चिमी और मध्य जिलों विशेषकर जैसलमर, जोधपुर और बाड़मेर में आज दोपहर या शाम के समय तेज़ धूलभरी आँधी चलने की संभावना है। इन भागों में गरज वाले बादल भी बन सकते हैं। कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना से भी इंकार नहीं किया जा सकता। जयपुर, बीकानेर, उदयपुर,अलवर और श्रीगंगानगर भी ऐसी ही गतिविधियां संभावित हैं। यह गतिविधियां आज देर शाम तक हो सकती हैं। उसके पश्चात राजस्थान पर बना चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र कमज़ोर हो जाएगा जिससे प्री-मॉनसूनी हलचल कल से शांत हो जाएंगी।
स्काइमेट के मौसम विशेषज्ञों के अनुसार बीते कुछ दिनों की धूलभरी आँधी और गरज के साथ वर्षा के चलते तापमान में कमी हुई हैं। जैसलमेर और बाड़मेर को छोड़कर शेष दक्षिणी और मध्य जिलों में अधिकतर जगहों पर तापमान सामान्य से नीचे या सामान्य के आसपास बना हुआ है। जैसलमेर में बीते 24 घंटों के दौरान दिन का तापमान सामान्य से 1 डिग्री अधिक 42.6 डिग्री सेल्सियस और बाड़मेर में सामान्य से 3 डिग्री अधिक 42.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
अजमेर में अधिकतम तापमान सामान्य से 3 डिग्री कम 38 डिग्री रहा। राजधानी जयपुर में भी राहत रही और पारा 1 डिग्री कम 39.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसमी परिदृश्य में कल से संभावित बदलाव के चलते अनुमान है कि सभी भागों में तापमान में तेज़ी से बढ़ोत्तरी होगी और यह सामान्य से ऊपर चला जाएगा जिससे एक बार फिर से लू जैसे हालात विकसित हो सकते हैं।
Image credit: ProKerala
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।