राजस्थान के जयपुर शहर में आज यानि गुरुवार को धूलभरी आंधी और गरज के साथ बारिश की गतिविधियां दिखने के आसार हैं। आज होने वाली यह प्री-मॉनसूनी गतिविधियां दोपहर के आखिरी घंटों और शाम के समय होने की उम्मीद है। इन मौसमी गतिविधियों के कारण तापमान में हल्की गिरावट होने के आसार हैं। वहीं कल यानि 24 मई को जयपुर का मौसम शुष्क होने की संभावना है।
जयपुर में बीते 24 घंटों के दौरान 6 मिलीमीटर की बारिश दर्ज की गयी है। इसके अलावा जयपुर में 13 मई से अब तक सिर्फ हल्की बारिश ही देखने को मिली है।
हालांकि 24 घंटों के बाद, मौसम शुष्क होने के कारण जयपुर के तापमान में बढ़त दिखने के आसार हैं। इसके बाद मई के बाकि दिनों में उत्तरी भागों में कोई मौसमी सिस्टम न होने से यहां पर कोई मौसमी गतिविधि देखने को नहीं मिलेगी।
जयपुर में 13 मई से ही कुछ दिनों के अंतराल के साथ रुक-रुककर धूलभरी आंधी और गरज के साथ बारिश की गतिविधियां बनी रहीं।
Also Read In English: Rain in Jaipur to continue, dry weather after 24 hours
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, हिमालय क्षेत्र में लगातार बने रहे पश्चिमी विक्षोभों और इसके कारण राजस्थान के भागों पर बने रहे चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र के कारण इस राज्य में गरज के साथ बारिश की गतिविधियां देखी गयीं।
Image Credit: Skymet Weather
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।