[Hindi]: जयपुर, बीकानेर, सीकर, अलवर में मेघगर्जना, धूल भरी आँधी की संभावना

April 5, 2018 2:15 PM | Skymet Weather Team

राजस्थान में पिछले कई दिनों से लगातार गर्मी का प्रकोप जारी है। कुछ क्षेत्रों में लू जैसी स्थिति देखने को मिल रही है। राज्य में प्री-मॉनसून वर्षा का इंतज़ार काफी दिनों से है ताकि गर्मी से कुछ राहत मिले। अच्छी खबर यह है की राजस्थान के लोगों को जल्द ही कुछ मौसमी गतिविधियां देखने को मिलेंगी।

इस समय पाकिस्तान और इससे सटे पंजाब तथा हरियाणा पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। इसके चलते, राजस्थान के उत्तरी हिस्सों में24 से 48 घंटों के दौरान मौसम की गतिविधियों की संभावना है।

[yuzo_related]

स्काइमेट के अनुसार अगले 4-6 घंटों के दौरानअलवर, भरतपुर, बीकानेर, चुरु, दौसा, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, जयपुर, झुनझुनु, करौली और सीकर में मेघगर्जना और धूल भरी आँधी की संभावना है।

कल से इन गतिविधियों की तीव्रता में और बढ़ोतरी हो सकती है। अनुमान है कि, 6 और 7 अप्रैल कोराज्य के कुछ स्थानों पर बारिश के साथ धूल भरी आँधी और मेघगर्जना होगी।

मौसम में इस बदलाव की वजह से न्यूनतम और अधिकतम तापमान में गिरावट की उम्मीद है जिससे तेज़ गर्मी से लोगों को राहत मिलेगी। विशेष राहत राजस्थान के उत्तरी हिस्सों में देखने को मिल सकती है।

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।

OTHER LATEST STORIES