[Hindi] छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में 281 मिमी की मूसलाधार बारिश, शहर में इस सीज़न की सबसे भारी बारिश, आगे भी जारी रहने का अनुमान

September 6, 2019 12:35 PM | Skymet Weather Team

छत्तीसगढ़ के दक्षिणी भागों में पिछले 24 घंटों के दौरान भारी से मूसलाधार वर्षा रिकॉर्ड की गई है। इस दौरान, जगदलपुर में 281 मिमी की मूसलाधार बारिश दर्ज की गई। आपको बता दें कि, जगदलपुर में हुई वर्षा इस सीज़न में किसी भी भारतीय शहर में अब तक हुई भारी बारिश में से एक है।

यह हैं बारिश के कारण

इस समय, एक निम्न दवाब का क्षेत्र ओडिशा के भागों पर बना हुआ है। यह मौसम प्रणाली दक्षिणी छत्तीसगढ़ के साथ-साथ ओडिशा के दक्षिणी भागों को भी प्रभावित कर रही है। छत्तीसगढ़ के दक्षिणी भागों में हो रही भारी बारिश के लिए यही मौसमी प्रणाली जिम्मेदार है। साथ ही, इस ली के कारण ओडिशा के भी अलग-अलग स्थानों पर बारिश कि गतिविधियां देखने को मिल रही है।

छत्तीसगढ़ का मौसम पूर्वानुमान

स्काइमेट के मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, राज्य के दक्षिणी भागों में अगले 2 दिनों तक बारिश की गतिविधियां जारी रह सकती है। बारिश के कारण कुछ स्थानों पर जलजमाव की स्थिति भी देखने को मिल सकती है। बस्तर तथा इससे सटे आसपास के इलाकों में बारिश की तीव्रता तेज रहने की संभाएववाना है। जबकि, राज्य के उत्तरी जिलों में भारी बारिश की उम्मीद न के बराबर है। इन क्षेत्रों में मुख्यतः हल्की से मध्यम बारिश देखे जाने के आसार हैं।

अगले 48 घंटों के बाद, ट्रफ रेखा कमजोर होने लगेगी और राज्य में बारिश की गतिविधियां धीरे-धीरे कम हो जाएगी।

बता दें कि, बंगाल की खाड़ी में एक के बाद एक निम्न दवाब क्षेत्र विकसित होने के कारण इस मॉनसून सीज़न के दौरान छत्तीसगढ़ में अच्छी मॉनसून की वर्षा रिकॉर्ड हुई है।

Also, Read In English: Jagdalpur in Chhattisgarh receives a whopping 281 mm of rain, heaviest in season   

आगे भी बंगाल की खाड़ी में और भी निम्न दवाब क्षेत्र के विकसित होने की संभावना है जो की बाद में पश्चिमी दिशा की ओर आगे बढ़ जाएगा। इस सिस्टम के कारण, राज्य में आने वाले दिनों में और भी मॉनसून वर्षा की उम्मीद है।

Image credit: Firstpost

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।

OTHER LATEST STORIES