[Hindi] आईपीएल 2019 : बेंगलुरु में आज आरसीबी और केकेआर के बीच मुकाबला, बनी रहेगी गर्मी

April 5, 2019 5:37 PM|

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 12वें सीजन का 17 वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी ) और कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के बीच खेला जाएगा। यह मैच बंगलुरु के होम एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आज रात 8 बजे से होगा। इस मैच में मौजूदा आईपीएल सीजन में खराब दौर से गुजर रही विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की दिनेश कार्तिक की कमान वाली कोलकाता नाइट राइडर्स से भिड़ंत होगी।

स्काईमेट के अनुसार, इस समय बेंगलुरु में मौसम साफ़ और शुष्क बना हुआ है। अधिकतम तापमान 26-29 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रहेगा । तापमान में वृद्धि कारण गर्मी बनी रहेगी। जो की खिलाड़ियों के साथ-साथ दर्शकों को भी परेशान कर सकती है। अगर बारिश की बात करें तो आज बेंगलुरु में बारिश की कोई उम्मीद नहीं है।

आरसीबी और केकेआर का ऐसा है रिकॉर्ड

दोनों टीमों के पिछले रिकॉर्ड पर नजर डालें तो आरसीबी और केकेआर के बीच अब तक कुल 23 मुकाबले खेले गए हैं। जिसमें से 9 में आरसीबी और 14 मैचों में कोलकाता को जीत मिली है। बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच 10 बार भिड़ंत हुई है जिसमें 6 बार बाजी कोलकाता के और 4 बार बेंगलोर के हाथ लगी है। ऐसे में मौजूदा सीजन में टीमों के वर्तमान फॉर्म को देखकर केकेआर का पलड़ा भारी नजर आ रहा है।

जीत को तरस रही बंगलौर

अब तक एक जीत को तरस रही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को अगर खुद को खिताबी होड़ में बनाए रखना है तो उसे अब हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी। बैंगलोर ने जो अब तक चार मुकाबले खेले हैं उन सभी में उसे हार मिली है। लिहाजा टीम चाहेगी कि कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ जीत हासिल कर अंक तालिका में खाता खोला जाए।

Also Read In English :IPL 2019: Dry Bengaluru to host RCB vs KKR clash, Challengers hoping for an opening win

कोहली और डिविलियर्स बना सकते हैं ये रिकॉर्ड्स

अपनी खराब फॉर्म के बावजूद कोहली और एबी डिविलियर्स व्यक्तिगत उपलब्धि हासिल करने के बेहद करीब हैं। कोहली को सुरेश रैना के बाद टी 20 मैच में 8000 रन पूरा करने वाला दूसरा भारतीय क्रिकेटर बनने के लिए केवल 17 रन चाहिए। वही, डिविलियर्स को आरसीबी की तरफ से सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुंचने के लिए मात्र 15 रन चाहिए।

बात पिछले मैचों की

बीते कल दिल्ली में खेले गए मैचों में सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली कैपिटल्स को 5 विकेट से हराकर टूर्नमेंट में अपनी तीसरी जीत दर्ज कर ली है। इस जीत के साथ सनराइडर्स अब अंक तालिका में 6 अंकों के साथ शीर्ष पर आ गई है। दिल्ली की टीम ने यहां पहले बैटिंग का निमंत्रण मिलने के बाद मेहमान सनराइजर्स को 130 रन का लक्ष्य दिया था।

image credit : sify.com

कृपया ध्यान दें : स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.comअवश्य लिखें ।

Similar Articles

thumbnail image
होली पर कैसा रहेगा मौसम? जानिए दिल्ली, मुंबई, जयपुर, पटना, मथुरा समेत कई शहरों का मौसम पूर्वानुमान

रंगों के त्योहार होली पर मौसम का मिजाज अलग-अलग शहरों में भिन्न रहेगा। कुछ जगहों पर हल्की बारिश की संभावना है, तो कुछ शहरों में चटख धूप खिली रहेगी। आइए जानते हैं दिल्ली, मुंबई, जयपुर, पटना, मथुरा, हरियाणा, केरल और उत्तराखंड के लिए होली का मौसम कैसा रहेगा।

posted on:
thumbnail image
पश्चिमी विक्षोभ लगातार सक्रिय, हिमालयी राज्यों में बारिश और बर्फबारी की चेतावनी

इस बार मार्च में भी पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय बना हुआ है, जिससे पहाड़ी और मैदानी क्षेत्रों दोनों में प्रभाव देखने को मिलेगा। जहां हिमालयी राज्यों में बर्फबारी की कमी दूर होगी, वहीं उत्तर भारत के किसान ओलावृष्टि और बारिश के कारण सतर्कता बरतने की जरूरत होगी।

posted on:
thumbnail image
[Hindi] सम्पूर्ण भारत का मार्च 12, 2025 का मौसम पूर्वानुमान

अगले 24 घंटे के दौरान सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह, केरल और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं।सिक्किम और उत्तराखंड में भी हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है। तमिलनाडु और पंजाब में हल्की बारिश होने की संभावना है।

posted on:
thumbnail image
रंगों के साथ बरसेंगे बादल, इस बार होली पर कई राज्यों में होगी बारिश

आमतौर पर, इस मौसम में होली के समय गर्मी महसूस की जाती है। लेकिन साल 2025 इसमें अपवाद साबित हो सकता है, क्योंकि इस बार देश के कई शहरों में होली के दौरान बारिश होने की संभावना है। खासकर उत्तरी मैदानी इलाकों में इस समय बारिश बहुत कम होती है, लेकिन इस बार मौसम कुछ अलग रहने वाला है।

posted on: