आईपीएल के 12वें सीज़न में आज यानि रविवार को 2 मैच होने हैं। जिसमे पहला मैच दिल्ली के फ़िरोज़ शाह कोटला मैदान में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और डेल्ही कैपिटल्स के बीच शाम 04:00 बजे से खेला जायेगा।
आईपीएल के इस सीजन में डेल्ही कैपिटल्स ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए अब तक खेले गए 11 में से 7 मैच अपने नाम किये हैं। और पिछले 2 मैच लगातार जीत चुकी है। ऐसे में डेल्ही कैपिटल्स आज जीत का हैट्रिक लगाने के इरादे से उतरेगी। दूसरी ओर बंगलौर की टीम से इस सीज़न की शुरुआत से ही खराब प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। आज के मैच में बैंगलोर की टीम दिल्ली को उसके घरेलू मैदान में हारने की उम्मीद से खेलेगी।
मैच के दौरान दिल्ली का मौसम
आज दिल्ली में आसमान साफ़ रहेगा। इसके अलावा मैच की शुरुआत के समय मौसम शुष्क और बेहद गर्म रहेगा। यहां तापमान अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार हैं। इसके अलावा यहां पश्चिमी दिशा से 10 से 18 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं भी चलती रहेंगी। यानि गर्मी पूरा लू का एहसास कराएगी।
हालांकि देर शाम तक तापमान थोड़ी गिरावट होगी और जब मैच शुरू होगा तब पारा 35 डिग्री तक पहुँच सकता है। इसके बावजूद आज दिल्ली में होने वाले इस मैच में खिलाडियों और दर्शकों को गर्मी परेशान करेगी।
क्या कहते हैं आईपीएल के आंकड़े ?
आईपीएल में अब तक बैंगलोर और दिल्ली के बीच 23 मुक़ाबले खेले गए हैं। जिनमें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 15 मैचों में जीत दर्ज की है। वहीं डेल्ही कैपिटल्स को 7 मैचों में सफलता मिली है। इनमें दिल्ली में खेले गए 8 में से 6 मैच और बैंगलोर में हुए 11 में से 6 मैच बंगलौर ने जीते हैं। इन आंकड़ों के हिसाब से अगर देखें तो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का पलड़ा भारी लग रहा है।
हालाँकि इस सीज़न की अंकतालिका की बात करें तो डेल्ही कैपिटल्स 11 मैचों में से 7 मैच जीत कर तीसरे स्थान पर बनी हुई है। और बैंगलोर की टीम महज 4 मैच जीत पाई है और अंकतालिका में सबसे अंतिम स्थान पर है।
ऐसे में आज देखना दिलचस्प रहेगा कि आज चैलेंजर्स बैंगलोर जीत दर्ज कर पाती है या फिर अपने पिछले दो मैच जीत चुकी डेल्ही कैपिटल्स जीत की हैट्रिक लगाती है।
कैसा रहा कल का मैच
कल यानि शनिवार को सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद की टीम ने 160 रन बनाये।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की टीम की ओर से संजू सैमसन ने आखिरी ओवर की पहली गेंद पर चौके के साथ मैच अपने टीम के नाम कर लिया। हालांकि इस हार के बावजूद सनराइज़र्स हैदरावाद अंकतालिका में चौथे स्थान पर बनी हुई है।
Image Credit: Latestly
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।