[Hindi] आईपीएल 2019: विशाखापट्नम में आज होने वाले हैदराबाद और डेल्ही की भिड़ंत में गर्मी करेगी परेशान

May 8, 2019 3:19 PM | Skymet Weather Team

आईपीएल के 12वें सीजन का 58वां मुक़ाबला आज डेल्ही कैपिटल्स और सनराइज़र्स हैदराबाद के बीच विशाखापट्नम के ACA-VDCA स्टेडियम में शाम 07:30 बजे से खेला जायेगा।

यह मैच इस सीज़न का पहला एलिमिनेटर मुक़ाबला होगा। जिसमे आज हारने वाली टीम आईपीएल के रेस से बाहर हो जाएगी, और जीतने वाली टीम चेन्नई से दूसरा एलिमिनेशन मुक़ाबला करेगी।

मैच के दौरान विशाखापट्नम के मौसम का मिज़ाज़

आज डेल्ही कैपिटल्स और सनराइज़र्स हैदराबाद के बीच होने वाले पहले एलिमिनेटर मुक़ाबले के दौरान विशाखापट्नम में मौसम गर्म और उमस भरा रहने के आसार हैं। आज 08 मई को यहां हल्की बारिश की संभावना है लेकिन बारिश मैच शुरु होने से पहले ही खत्म हो जाएगी।

मैच के दौरान यहां तापमान 31 से 30 डिग्री सेल्सियस के बीच बना रह सकता है। तथा आर्द्रता 75 से 80 प्रतिशत तक रहने के आसार हैं। मौसम गर्म और उमस भरा रहेगा जिससे दर्शकों के साथ-साथ खिलाडियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

बात आईपीएल के आंकड़ों की

आईपीएल के पिछले सभी सीज़न मिलाकर डेल्ही और हैदराबाद की टीम अब तक कुल 14 बार एक-दुसरे से मुक़ाबला कर चुकी हैं। जिसमे सनराइज़र्स हैदराबाद को 9 मैचों में जबकि डेल्ही कैपिटल्स को 5 मैचों में जीत मिली।

इस सीज़न में दोनों टीमें 2 बार मुक़ाबला कर चुकी हैं जिसमें दोनों को एक-एक बार जीत मिली है। हालांकि पिछले रिकॉर्ड देखते हुए हैदराबाद का पलड़ा भारी लग रहा है।

डेल्ही कैपिटल्स की ओर से बल्लेबाजों में शिखर धवन, श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत तथा गेंदबाजों में ट्रेंट बोल्ट, अमित मिश्रा और इशांत शर्मा से टीम और फैंस को खास उम्मीदें रहेंगी। वहीं सनराइज़र्स हैदराबाद की ओर से बल्लेबाजों में रिद्धिमान साहा, मनीष पांडे और केन विलियमसन तथा गेंदबाजों में मोहम्मद नबी, खलील अहमद और राशिद खान पर नज़रें रहेंगी।

आज होने वाले इस मुक़ाबले में दोनों टीमों की करो या मरो वाली स्थिति है। ऐसे में हर टीम एंड़ी चोटी का ज़ोर लगाकर आज मैच जीतने की कोशिश करेंगी।

पिछले मैच का हाल

कल यानि 07 अप्रैल को खेले गए मुंबई और चेन्नई की टीम के बीच पहले क्वालीफ़ायर राउंड में चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 131 रन बनाये। जिसमे कप्तान धोनी और अम्बाती रायडू ने नाबाद 37 और 42 रनों की पारी खेली। इसके अलावा मुरली विजय ने भी 26 रन जोड़े।

जवाब में मुंबई की टीम की ओर से सूर्यकुमार यादव ने 54 गेंदों में 71 रनो की नाबाद पारी खेली। इसके अलावा ईशान किशन ने 28 और हार्दिक पांड्या ने 13 रन जोड़कर टीम को जीत दिला दी।

इस जीत के साथ ही मुंबई की टीम फाइनल में सबसे पहले पहुँच गयी। चेन्नई की टीम के पास हार के बावजूद एक मौका बचा हुआ है।

Image Credit: The Indian Express

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें ।

OTHER LATEST STORIES