इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 12वें सीजन का 22वां मुकाबला सोमवार को मोहाली में किंग्स इलेवन पंजाब और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा।दोनों टीमों के बीच यह टक्कर मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में रात 8 बजे से होगा।
स्काईमेट के अनुसार, इस समय मोहाली में मौसम साफ़ और शुष्क बना हुआ है। मोहाली में आज का अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस से ऊपर जाने की उम्मीद नहीं। जिससे भीषण गर्मी ना तो खिलाड़ियों को परेशान करेगी और ना ही दर्शक आने में हिचकेंगे। जिस समय मैच शुरू होगा तब तक तापमान गिरकर 29 डिग्री के आसपास आ जाएगा और मैच की समाप्ति तक तापमान घटकर 25 डिग्री के आसपास आ जाएगा। मैच के समय मौसम साफ और शुष्क रहेगा। हल्की हवाएं चलती रहेंगी जिससे निश्चित तौर पर खिलाड़ी खेल पर ध्यान केन्द्रित कर पाएंगे। दर्शकों को भी अनुकूल मौसम के बीच मोहाली में एक रोमांचक मुक़ाबला देखने को मिल सकता है।
पिछला रिकॉर्ड
किंग्स इलेवन पंजाब और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमें अपने पिछले मुकाबलों में हार के बाद सोमवार को होने वाले इस मैच में जीत की पटरी पर लौटना चाहेंगी। दोनों के बीच यह टक्कर मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में होगी। किंग्स इलेवन पंजाब और सनराइजर्स हैदराबाद को पिछले मैच में हार का सामना करना पड़ा था। दोनों टीमों की हार में एक चीज जो खास थी वह यह की उन्हें लक्ष्य का पीछा करते हुए हार मिली थी।
आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेले गए मैच का आंकड़ा
अगर मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम पर दोनों के प्रदर्शन की बात करें तो यहां भी सनराइजर्स हैदराबाद का पलड़ा भारी है। इस मैदान पर दोनों टीमों के बीच अब तक 5 मैच खेले गए हैं। इनमें से हैदराबाद 4 को जीतने में सफल रही है। किंग्स इलेवन पंजाब को सिर्फ एक मैच में ही जीत नसीब हुई है।
बात रविवार को खेले गए मैचों की
20 वां मैच : बैंगलोर में खेले गए 20वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को चार विकेट से हरा दिया। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 149 रन बनाये, जिसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स ने 19वें ओवर में ही 6 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। कगिसो रबाडा को बेहतरीन गेंदबाजी यानी सिर्फ 21 रन देकर चार विकेट लेने पर मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।
21 वां मैच : जयपुर में खेले गए 21वें मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स ने राजस्थान रॉयल्स को आठ विकेट से हराकर चौथी जीत दर्ज़ की और अंक तालिका में पहले स्थान पर कब्ज़ा कर लिया है। राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर सिर्फ 139 रन बनाये, जिसके जवाब में कोलकाता नाइटराइडर्स ने 14वें ओवर में ही सिर्फ दो विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। हैरी गर्नी (2/25) को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।
Image credit: Cricketaddictor
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।
स्काइमेट ने 3 अप्रैल 2019, को मॉनसून 2019 का अपना पूर्वानुमान जारी किया। जानने के लिए देखें विडियो: