[Hindi] आईपीएल 2019: हैदराबाद में आज सनराइजर्स और राजस्थान की भिड़ंत, मौसम रहेगा मेहरबान

March 29, 2019 5:26 PM | Skymet Weather Team

आईपीएल लगातार अपने 12वें साल में भी अपनी लोकप्रियता बनाये हुए है। भारत जैसे देश में जहाँ करोड़ों क्रिकेट प्रेमी हैं, आईपीएल का रोमांच साल दर साल बढ़ता जा रहा है।

आज का मैच हैदराबाद में रात 8 बजे से सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच होगा। इस मैच को देखने के लिए आये लोगों के रोमांच में बारिश की वजह से कोई खलल नहीं पड़ेगा।

कल बंगलौर और मुंबई के बीच हुए मैच में मुंबई ने 6 रनों से जीत दर्ज की। और इस साल के आईपीएल में बंगलौर अपना दूसरा मैच भी हार गयी। मुंबई की ओर से बल्लेबाजों में कप्तान रोहित शर्मा ने 48, युवराज सिंह ने 23, हार्दिक पांड्या ने 32, और सूर्यकुमार यादव ने 38 रन बनाये जबकि गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह ने 3 महत्वपूर्ण विकेट चटकाकर बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया।

वहीं बंगलौर की ओर से एबी डिविलियर्स ने सबसे ज्यादा 70 रन बनाये जबकि कप्तान कोहली 46 रनों की पारी के बावजूद टीम जीत हासिल नहीं कर पायी। इन सब के बीच मैच में कई बार गलत फैसलों को लेकर अम्पायर को आलोचना भी झेलनी पड़ी।

हैदराबाद में सनराइज़र्स हैदारबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच होने वाले मुकाबले में मौसम का भरपूर साथ मिलेगा। हवाओं में 40% नमी रहने के साथ ही तापमान 26 डिग्री के आस-पास बने रहने की सम्भावना है। इसके अलावा असमान भी साफ़ रहेगा जोकि खिलाडियों के लिए काफी सुविधाजनक होगा।

Also Read In English : IPL 2019: Weather In Hyderabad To Complement SRH Vs RR Clash

बता दें कि राजस्थान और बंगलौर दोनों ही अपना पहला मैच हार गए थे, ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि आज जीत का सेहरा किसके सर बंधेगा। सनराइज़र्स के कप्तान केन विलियमसन अपना पहला मैच नहीं खेल पाए थे और आज के मैच में उनकी मौजूदगी अभी भी रहस्य बनी हुई है।

राजस्थान की और से काफी समय से विवादों में घिरे रहे स्टीव स्मिथ भी अपने खेल को बेहतर बनाने के साथ ही खुद को आने वाले विश्व कप के लिए तैयार कर रहे हैं।

Image credit : dreamteamcric.com

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.comअवश्य लिखें।

OTHER LATEST STORIES