इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण का 14वां मुकाबला मंगलवार यानी आज राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जायेगा। यह मैच रात 08:00 बजे जयपुर के 'सवाई मान सिंह स्टेडियम' में होगा। इस मैच से जहां राजस्थान की टीम जीत के ट्रैक पर आना चाहेगी। वहीं कोहली की कप्तानी में बेंगलुरु अपनी पहली जीत के लिए खेलेगी।
स्काईमेट के अनुसार, जयपुर में जब मैच शुरू होगा तब वहां का अधिकतम तापमान 32 से डिग्री के आसपास रहेगा। बाद में यह घटकर 28 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंचेगा। शुष्क मौसम और बढ़े हुए तापमान के कारण खेल के दौरान मौसम गर्म होगा। इससे खिलाड़ियों को असुविधा का सामना करना पड़ सकता है।
दोनों टीमें 3-3 मैच खेल चुकी हैं, लेकिन किसी का खाता नहीं खुला है
राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चलेंजेर्स बंगलोर की टीमें 3-3 मैच खेल चुकी हैं, लेकिन जीत हासिल करने में असफल रही हैं। ऐसे में इस मैच में किसी एक टीम का जीत का खाता खुलना तय है। अगर अंक तालिका में मिले रैंकिंग की बात करें तो रन रेट के आधार पर अंक तालिका में बेंगलुरु सबसे निचले पायदान पर है, जबकि राजस्थान 7वें नंबर पर है।
इस आईपीएल में दोनों पहली बार आमने-सामने
आईपीएल के 12वें संस्करण में दोनों टीमें पहली बार आमने-सामने हैं। हालांकि, आईपीएल में दोनों टीमों के बीच अब तक 19 मुकाबले हुए हैं। इनमें से बेंगलुरु 8 और राजस्थान 9 मैच जीतने में सफल रही है। एक मुकाबला बेनतीजा रहा, जबकि एक रद्द हो गया था।
बात पिछले मैचों की
रविवार को हुए मैच में बैंगलोर को सनराइजर्स हैदराबाद ने 118 रनों की करारी शिकस्त दी है। वहीं, मौजूदा विजेता चेन्नई सुपर किंग्स ने राजस्थान को पटखनी दी थी। महेंद्र सिंह धौनी की कप्तानी वाली चेन्नई ने राजस्थान के सामने 176 रनों का लक्ष्य रखा था। राजस्थान ने शुरुआत तो अच्छी की थी, लेकिन वह आठ रनों से मैच हार गई थी।
आज के मुकाबले में यह देखना दिलचस्प होगा कि जयपुर में हो रही इस भिड़ंत में बेंगलुरु जीतेगी या पुराना रिकॉर्ड कायम रहेगा। बता दें कि अब तक हुए 6 मैच में राजस्थान और बेंगलुरु 3-3 मैच जीतने में सफल रही हैं। हालांकि, सवाई मान सिंह स्टेडियम में बेंगलुरु ने आखिरी जीत 23 अप्रैल 2012 को हासिल की थी। तब उसने राजस्थान को 46 रन से हराया था। उसके बाद से उसने इस स्टेडियम पर राजस्थान के खिलाफ दो मैच खेले, लेकिन दोनों में ही हार नसीब हुई। राजस्थान की टीम इस मैदान पर बेंगलुरु के खिलाफ 29 अप्रैल 2013 के से नहीं हारी है।
Also Read In English : IPL 2019: Warm Jaipur to host RR vs RCB game
अब सबका ध्यान इस बात पर होगा कि अजिंक्य रहाणे और विराट कोहली में से कौन आज जीत का खाता खोलेंगे। दोनों ही टीमों को अपने पहले तीन मुकाबलों में शिकस्त झेलनी पड़ी है।रॉयल्स और आरसीबी दोनों के पास ही विश्व स्तरीय खिलाड़ी हैं, लेकिन दोनों ही टीमें अब तक उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सकी हैं।देखना मज़ेदार होगा की पहली जीत की जंग में कौन अव्वल रहता है।
Image credit : The Quint
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.comअवश्य लिखें ।