Skymet weather

[Hindi] आईपीएल 2019: हैदराबाद में प्रचंड गर्मी के बीच भिड़ेंगे एसआरएच और आरसीबी

March 31, 2019 2:52 PM |

IPL 2019 RCB vs SRH--YouTube 600इंडियन प्रीमियर लीग 2019 में अब तक का सबसे रोमांचक मैच कल रात दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में देखने को मिला, जब डेल्ही कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स को जीते के लिए आखिरी पल तक संघर्ष करना पड़ा। दर्शकों में भी जमकर रोमांच देखने को मिला। साथ ही यह मैच 2019 आईपीएल का पहला टाई मैच था जिसका फैसला सुपर ओवर में हुआ।

आज दो मैच खेले जाएंगे। पहला मुकाबला 4:00 बजे से हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच होगा। मौसम के अनुसार अगर इस मैच को देखें तो हैदराबाद में इस समय प्रचंड गर्मी पड़ रही है। दोपहर 12:00 बजे तक तापमान 38 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया था। मैच शुरू होने के समय भी गर्मी से राहत नहीं मिलेगी, क्योंकि तापमान 38 से 36 डिग्री के बीच बना रहेगा, जो निश्चित तौर पर न सिर्फ खिलाड़ियों के लिए बल्कि दर्शकों लिए भी परेशान करने वाला होगा।

हालांकि आज हैदराबाद के आसमान पर कुछ बादल दिखाई देंगे। हमें उम्मीद है कि हल्की से मध्यम रफ्तार वाली हवाएं चलेंगी। थोड़े समय के लिए बारिश की भी संभावना है। लेकिन बारिश की गतिविधियां मैच के आखिरी समय में हो सकती हैं। बारिश 7 बजे से 8 बजे के बीच होगी। लेकिन इसकी इंटेंसिटी इतनी अधिक नहीं होगी कि मैच में विशेष बाधा आए। लेकिन मौसम मैच खत्म होते-होते खिलाड़ियों और दर्शकों को कुछ राहत दे सकता है।

Also read in English: IPL 2019: Hot Hyderabad to host SRH vs RCB clash

दोनों टीमों पर नज़र डालें तो विराट कोहली की रॉयल चलेंजेर्स बंगलुरु अब तक दो मैचों में शिकस्त का सामना कर चुकी है, जो आज हैदराबाद में किसी भी सूरत में जीत हासिल करने के लिए मैदान पर उतरेगी। दूसरी ओर हैदराबाद दो मैचों में से एक मैच हार चुका है जबकि एक मैच में जीत मिली है।

हैदराबाद को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ सफलता मिली। इसके लिए क्रेडिट डेविड वॉर्नर सहित एसआरएच के बाकी खिलाड़ियों को भी जाता है जिससे राजस्थान रॉयल्स के सैमसन का शतक बेकार चला गया। रॉयल चैलेंजर्स के पास एबी डिविलियर्स, विराट कोहली और स्टोईनिश जैसे कुछ कमाल के बल्लेबाज हैं। देखना यह होगा कि आज के मैच में यह अपना चमत्कार दिखा पाते हैं या नहीं।

Image credit: YouTube

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।

 

 






For accurate weather forecast and updates, download Skymet Weather (Android App | iOS App) App.

Other Latest Stories







latest news

Skymet weather

Download the Skymet App

Our app is available for download so give it a try