Skymet weather

[HINDI] IPL 2019: आज के अहम मैच में बैंगलोर का राजस्थान से मुकाबला, बारिश बन सकती है बाधा

April 30, 2019 1:31 PM |

IPL 2019, match 49: RCB vs RR

आईपीएल 2019 का 49वां मैच आज राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच होगा। आज का यह मैच बैंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में रात 08:00 बजे से खेला जायेगा।

बैंगलोर के खिलाफ आईपीएल का यह सीजन अभी तक याद रखने जैसा नहीं रहा है। राजस्थान के खिलाफ आज यानि मंगलवार को जब वह उतरेगी तो उसकी कोशिश घर में जीत दर्ज कर शेष बची साख बचाने की रहेगी। वहीं, बैंगलोर की उम्मीदें तो 12 में से आठ मैच हारकर पहले ही खत्म हो चुकी है।

मैच के दौरान बैंगलुरु के मौसम का हाल

आज मैच के दौरान बैंगलुरु में मौसम सुखद और सुहावना बना रहेगा।उमस भी ज्यादा नहीं रहने के आसार हैं। अगर उमस के प्रतिशत की बात करें तो यह 50 से 55 के बीच बनी रहेगी। तापमान भी 27-26 डिग्री के आसपास बनी रहेगी। जिससे खिलाड़ियों के साथ-साथ दर्शकों को गर्मी का सामना नहीं करना पड़ेगा। वहीं, छुटपुट बारिश की भी उम्मीद है। जिससे एक तरफ जहां मैच में रुकावट होगी वहीं दूसरी तरफ मौसम के लिहाज से यह सुखद रहेगा।

क्या कहते हैं आंकड़े

राजस्थान की टीम इस समय लीग की अंकतालिका में 12 मैचों में पांच जीत और सात हार के साथ 10 अंक लेकर सातवें नंबर पर है। वहीं, दूसरी तरफ विराट कोहली की कप्तानी वाली बैंगलोर की टीम अब प्लेऑफ की दौड़ से लगभग बाहर हो चुकी है। और अंक तालिका में 8 वें स्थान पर है।

बैंगलोर को रविवार को फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेले गए मैच में दिल्ली कैपिटल्स के हाथों 16 रनों से हार का सामना करना पड़ा है। बल्लेबाजी में टीम को एक बार फिर एबी डि विलियर्स और कप्तान कोहली से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी।जिन्होंने इस सीजन में अब तक क्रमश: 431 और 423 रन बनाए हैं।

Also Read In English : IPL 2019: FORECAST OF LIGHT RAINS DURING RCB VS RR CLASH IN BENGALURU TODAY

कैसा था कल का मुक़ाबला

पूर्व चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद ने डेविड वॉर्नर की उम्दा पारी के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत आईपीएल-12 के 48 वें मुकाबले में सोमवार को किंग्स इलेवन पंजाब को 45 रन से हरा दिया। हैदराबाद ने डेविड वॉर्नर की शानदार पारी की बदौलत 6 विकेट पर 212 रन बनाए जिसके बाद ओपनर लोकेश राहुल की पारी के बावजूद पंजाब की टीम 8 विकेट पर 167 रन ही बना सकी।

मैन ऑफ द मैच रहे वॉर्नर ने आईपीएल के 12वें एडिशन में अपना आखिरी मुकाबला खेला और जीत से इस सीजन से उनकी विदाई हुई। अब वह ऑस्ट्रेलिया रवाना हो जाएंगे। वहीं, दूसरी तरफ हैदराबाद ने 12वें मैच में छठी जीत दर्ज की और टीम 12 अंकों के साथ आईपीएल-12 की पॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर मौजूद है।

Image Credit: Moneycontrol

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।






For accurate weather forecast and updates, download Skymet Weather (Android App | iOS App) App.

Other Latest Stories







latest news

Skymet weather

Download the Skymet App

Our app is available for download so give it a try