आईपीएल के इस सीज़न में शुरुआत से ही काफी रोमांच बना हुआ है। आज के दिन दो मुक़ाबले होने हैं। दूसरे चरण में किंग्स एलेवेन पंजाब और रॉयल चैलेंजर बैंगलोर का मुक़ाबला रात 08:00 बजे से खेला जायेगा। इस मैच की मेजबानी पंजाब की टीम मोहाली के पीसीए स्टेडियम में करेगी।
बात मोहाली के मौसम की:
मौसम विशेषज्ञों की माने तो आज मोहाली में धूलभरी आंधी और गरज के साथ बहुत हल्की बारिश दिख सकती है। हालांकि, आईपीएल के आज रात होने वाले 28वें मुक़ाबले के पहले यह मौसमी गतिविधियां शांत हो जाएँगी। इस दौरान आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ ही तापमान भी 27 से 30 डिग्री के बीच बना रह सकता है, जिससे खिलाड़ियों और दर्शकों को गर्मी से राहत मिली रहेगी।
आंकड़ों पर एक नज़र :
इस सीज़न में अपने सबसे बुरे दौर से गुज़र रही बंगलुरु की टीम को अभी तक खेले सारे मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। अभी तक लगभग हर टीम के साथ दम आजमा चुकी विराट की टीम 6 मैचों में से एक में भी जीत नहीं हासिल कर पायी है। अगर बंगलुरु की टीम आज का मैच भी हार जाती है तो किसी भी आईपीएल सीजन में लगातार सबसे ज्यादा मैच हारने का रिकॉर्ड उनके नाम हो जायेगा। साथ ही, अगर आरसीबी आज का मैच हारती है तो उन्हें पॉइंट टेबल में ऊपर आने में काफी मुश्किलें हो सकती हैं।
वहीं पंजाब की टीम को वानखेड़े स्टेडियम में हुए पिछले मुक़ाबले में मुंबई से हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन आंकड़ों की माने तो पंजाब की टीम अपने घरेलू मैदान में कोई मैच नहीं हारी है।
ऐसे में आज देखना दिलचस्प रहेगा कि पंजाब की टीम अपना रिकॉर्ड बरक़रार रखती है या फिर कप्तान कोहली की बंगलुरु इस सीज़न के पहले जीत का स्वाद चखेगी।
Also Read In English: IPL 2019: Comfortable weather in Mohali during KXIP v RCB clash
Image Credit: IPLT20.com
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।