[Hindi] आईपीएल 2019: आज डेल्ही कैपिटल्स और किंग्स इलेवन पंजाब भिड़ेंगे मोहाली में, मौसम भी देगा साथ

April 1, 2019 3:26 PM | Skymet Weather Team

इंडियन प्रीमियर लीग में आज 1 अप्रैल को किंग्स इलेवन पंजाब और दिल्ली कैपिटल्स आमने-सामने होंगे। उम्मीद है कि पिछले मैचों के मुकाबले मोहाली में आज मौसम भी खेल और खिलाडियों का साथ देगा। आज मोहाली में बारिश की संभावना नहीं है। स्काईमेट के अनुसार, मोहाली में जब मैच शुरू होगा तब तापमान 28 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुँच जाएगा। आकाश साफ़ रहेगा। जिससे खिलाड़ियों को खेलने में आसानी होगी। मैच पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में रात 8 बजे से खेला जाना है।

पिछले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ सुपर ओवर में रोमांचक जीत दर्ज करने वाली दिल्ली कैपिटल्स सोमवार को भी मेजबान किंग्स इलेवन पंजाब को शिकस्त देकर अपनी लय कायम रखना चाहेगी। बता दें कि, दिल्ली ने शनिवार को फिरोजशाह कोटला मैदान में सुपर ओवर में दो बार की चैंपियन कोलकाता को तीन रन से मात दी थी।

इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें संस्करण में भी दर्शकों में भरपूर रोमांच देखने को मिल रहा है। बल्कि कह सकते हैं कि जैसे-जैसे मैच होते जा रहे हैं, वैसे-वैसे आईपीएल में रोमांच और बढ़ता जा रहा है। इससे पहले कल सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स के खिलाफ 118 रनों से शानदार जीत दर्ज की। वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को 8 रनों हराया।

Also Read In English : IPL 2019: KXIP Take On DC Amidst Dry Weather In Mohali

आज के मुकाबले में यह देखना दिलचस्प होगा कि कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ सुपर ओवर में दिल्ली कैपिटल्स की जीत के नायक रहे कागिसो रबाडा की यॉर्कर गेंदों का सामना पंजाब के खिलाड़ी कैसे करते हैं। रबाडा की शानदार गेंदबाजी से दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल के इतिहास में सुपर ओवर में अपने 10 रन के छोटे लक्ष्य का सफलतापूर्वक बचाव करते हुए तीन रन से जीत दर्ज की। इससे पहले दोनों टीमें निर्धारित 20 ओवर में एक समान 185 रन बना पाई थीं।

अब सबका ध्यान इस बात पर होगा कि दक्षिण अफ्रीका का यह तेज गेंदबाज क्रिस गेल, लोकेश राहुल, मयंक अग्रवाल और डेविड मिलर जैसे धाकड़ बल्लेबाजों के सामने कैसा प्रदर्शन करेगा। दोनों टीमों ने शनिवार को अपने-अपने मैचों में जीत दर्ज की, जिससे उनका आत्मविश्वास बढ़ा हुआ है। खासबात यह है कि दोनों टीमों की जीत में सलामी बल्लेबाजों ने अहम भूमिका निभाई।

Image credit : Today Match Prediction

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.comअवश्य लिखें।

OTHER LATEST STORIES