इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें संस्करण का 15वां मैच बुधवार यानी आज मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जायेगा। यह मैच आज रात 08:00 बजे मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगा। इस मैच में चेन्नई को हराकर मुंबई उसका विजयी रथ रोकना चाहेगा। वहीं, चेन्नई यह मैच जीतकर अंकतालिका में टॉप पर बना रहना चाहेगा। बता दें कि, चेन्नई ने इस संस्करण में कुल तीन मैच खेले हैं और तीनों हीं मैचों में अपनी जीत दर्ज कराई है।
स्काईमेट के अनुसार, इस समय मुंबई में मौसम साफ और शुष्क बना हुआ है। अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। लेकिन जिस समय मैच शुरू होगा तब तक तापमान गिरकर 28-29 डिग्री के बीच पहुँच जाएगा। लेकिन उमस यानि आर्द्रता 70-80% के आसपास होगी जिससे उमस और गर्मी खिलाड़ियों और दर्शकों को परेशान कर सकती है। दक्षिण-पश्चिमी हवाएँ 15 से 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी जिससे निश्चित तौर पर राहत मिलेगी।
आईपीएल के इतिहास मेें ये दोनों ही टीमें चिर प्रतिद्वंदी रही हैं। एक तरफ जहां चेन्नई सुपर किंग्स लगातार तीन मैच जीतकर अंकतालिका में टॉप पर है, वहीं मुंबई इंडियंस प्वॉइंट टेबल में महज एक जीत के साथ सातवें नंबर पर है। इस मैच में महेंद्र सिंह धौनी और रोहित शर्मा की कप्तानी पर खास नजर होगी। आंकड़ों में देखें तो भले ही मुंबई इंडियंस की टीम मजबूत लगे, लेकिन मौजूदा फॉर्म को देखते हुए चेन्नई सुपर किंग्स की जीत की संभावना ज्यादा नजर आ रही है।
यह भी पढ़ें : महाराष्ट्र स्थित हिल स्टेशन माथेरान में है प्राकृतिक सौंदर्य का खजाना
बात पिछले मैचों की
इससे पहले राजस्थान में कल खेले गए मुक़ाबले में साल 2013 का रिकॉर्ड कायम रहा। रॉयल चैलेंजेर्स बंगलोर के साथ हुए इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने 6 रनों से जीतकर आईपीएल के इस संस्करण में अपनी पहली जीत दर्ज की।
राजस्थान रॉयल्स ने सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर में खेले गए मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 7 विकेट से हराया। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 158 रन बनाए थे। जवाब में 159 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 19.5 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 164 रन बना कर मैच पर कब्ज़ा कर लिया। श्रेयस गोपाल मैन ऑफ द मैच रहे।
Image Credit : The Economic Times
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.comअवश्य लिखें ।