[HINDI] आईपीएल 2019 : चेन्नई बनाम मुंबई, जानिये मैच के दौरान कैसा रहेगा चेन्नई का मौसम

April 26, 2019 1:55 PM | Skymet Weather Team

आईपीएल के 12वें सीज़न का 44 वां मैच आज यानि शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच रात 08:00 बजे से खेला जायेगा। यह मैच चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जायेगा।

चेन्नई भले ही प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए जरूरी 16 अंक के साथ कट ऑफ तक पहुंच गई हो। लेकिन वह शुक्रवार को मुंबई के खिलाफ होने वाले आईपीएल मैच में जीत के जरिए शीर्ष पर अपना स्थान मजबूत करना चाहेगी।

चेन्नई के मौसम का हाल

स्काईमेट के अनुसार आज चेन्नई में मौसम उमस भरा रहेगा। बारिश की उम्मीद बिलकुल नहीं है। जिस समय मैच खेला जाएगा उस दौरान तापमान 30 से 29 डिग्री के बीच रह सकता है। अगर उमस के स्तर की बात करें तो यह 80-90 प्रतिशत के आसपास बना रहेगा जिससे खिलाड़ियों और दर्शकों को पसीने वाली गर्मी परेशान कर सकती है।
इन सब के अलावा इस समय खाड़ी में एक चक्रवात चल रहा है, लेकिन तमिलनाडु राज्य को प्रभावित करने के लिहाज से अभी यह बहुत दूर है।

Also Read In English: IPL 2019: CHENNAI TO BE HUMID AS CSK LOCK HORNS WITH MI

आईपीएल के आंकड़ों पर एक नजर

दोनों टीमों यानी चेन्नई और मुंबई (MI vs CSK) के बीच IPL में कुल 26 मैच खेले गए हैं। जिसमें मुंबई इंडियंस को 15 में जीत मिली है।वहीं चेन्नई सुपर किंग्स 12 मैचों में अजेय रही है। अगर अंक तालिका के हिसाब से बात करें तो अभी तक खेले गए 11 में से 8 मैच जीतकर चेन्नई टॉप पर हैं। वहीं मुंबई 10 मैचों से 6 जीत के साथ तीसरे स्थान पर है।

दोनों टीमों के पास ये बड़े खिलाड़ी

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के अलावा सुरेश रैना, शेन वाटसन, अंबाती रायडू जैसे खिलाड़ी हैं। वहीं ड्वेन ब्रावो, रवींद्र जडेजा, हरभजन सिंह और इमरान ताहिर जैसे गेंदबाज मौजूद हैं। तो दूसरी ओर मुंबई की टीम में भी रोहित शर्मा, कायरन पोलार्ड, युवराज सिंह, सूर्यकुमार यादव जैसे तूफानी बल्‍लेबाजों के साथ जसप्रीत बुमराह, लसित मलिंगा जैसे गेंदबाज मौजूद हैं।

बता दें कि, चेन्नई इस सीजन में घरेलू मैदान में पिछले पांच मैचों से जीत हासिल की है। अब देखना होगा की क्या चेन्नई की टीम अपने होम ग्राउंड में जीत का सिक्सर लगा पाती है या नहीं ?

बात पिछले मैच की

कल कोलकाता और राजस्थान के बीच खेले गए मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपने घर में ही 3 विकेट से हार गई। यह इस लीग में कोलकाता की लगातार छठी हार है।इस मैच में मुश्किलों से वापसी करते हुए कोलकाता की टीम ने मेहमान टीम के सामने 176 रनों की चुनौती रखी थी। एक वक्त जीत से दूर दिख रही रॉयल्स की टीम ने 4 बॉल शेष रहते हुए ही यह टारगेट हासिल कर लिया।

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।

OTHER LATEST STORIES