Skymet weather

[Hindi] आईपीएल 2019: हैदराबाद में उमस और गर्मी के बीच भिड़ेंगी सनराइज़र्स और किंग्स एलेवेन की टीमें

April 29, 2019 3:21 PM |

आईपीएल 2019 का 48वां मैच आज हैदराबाद में रात 08:00 बजे से खेला जायेगा। आज का यह मैच सनराइज़र्स हैदराबाद और किंग्स इलेवेन पंजाब के बीच हैदराबाद के राजीव गाँधी इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा।

सनराइज़र्स हैदराबाद और किंग्स एलेवेन पंजाब, दोनों ही टीमों को अपने पिछले 2 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में आज किसी एक टीम की हार का सिलसिला खत्म होगा तो दूसरी टीम हार की हैट्रिक लगाएगी।

मैच के दौरान हैदराबाद में मौसम का हाल

आज मैच के दौरान हैदराबाद में मौसम उमसभरा, शुष्क और बेहद गर्म होगा। खेल के शुरू होने के समय आद्रता 30 से 40 प्रतिशत रहेगी। लेकिन तापमान 37 डिग्री सेल्सियस के आस-पास बना रहेगा जिससे खिलाड़ियों को तेज़ गर्मी परेशान कर सकती है। लेकिन दर्शकों को यह तेज़ गर्मी मैच का लुत्फ़ उठाने से नहीं रोक पाएगी। हैदराबाद में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे।

क्या कहते हैं आंकड़े

आईपीएल में अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 13 मुक़ाबले हुए हैं। जिनमें 9 मैच हैदराबाद की टीम ने अपने नाम किये हैं। पंजाब की टीम को 4 मैचों में सफलता मिली है। इसमें हैदराबाद की टीम ने 6 मैच अपने घरेलू मैदान में खेले जिसमें उसने 5 मैच जीते हैं। पंजाब के घरेलू मैदान में हुए 6 में से पंजाब ने 4 मैच अपने नाम किये हैं। आंकड़ों की मानें तो घरेलू मैदान में हैदराबाद की टीम काफी मजबूत दिख रही है।

Also read: IPL 2019: SRH V KXIP clash amid very warm and uneasy weather in Hyderabad

इस सीजन की बात करें तो आज इन दोनों टीमों का दूसरा मैच है। इससे पहले 08 अप्रैल को हुए पहले मुक़ाबले में किंग्स एलेवेन के शानदार खेल के कारण हैदराबाद की टीम को हार का मुंह देखना पड़ा था।

ऐसे में आज यह देखना दिलचस्प रहेगा कि क्या हैदराबाद की टीम अपनी पिछली हार का बदला ले पाती है, या पंजाब की टीम पिछले दो मैचों में लगातार मिल रही हार का सिलसिला तोड़ पाती है।

कैसा था कल का मुक़ाबला

कल यानि रविवार की रात कोलकाता के इडेन गार्डन में मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाईट राइडर्स के बीच मुक़ाबला काफी रोमांच भरा रहा। पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता की टीम की ओर से आंद्रे रसल 80*(40), शुभमन गिल 76 (45) और क्रिस लिन 54 (29) रनों की शानदार पारी खेली और अपनी टीम को 232 रनों का विशाल स्कोर दिया।

233 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम की ओर से हार्दिक पांड्या ने 34 गेंदों पर ताबड़तोड़ 91 रनों की पारी खेली। इसके साथ ही वो इस सीज़न में सबसे तेज़ 50 रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए। इसके अलावा सूर्यकुमार यादव ने 26 और क्रुणाल पांड्या ने 24 रन जोड़े। हालांकि इसके बावजूद भी मुंबई की टीम 20 ओवरों में 198 रन ही बना पायी।

इसी के साथ अपने पिछले 5 मैच लगातार हारने वाली कोलकाता को आखिरकार जीत का स्वाद चखने का मौका मिल ही गया। इस जीत के बाद कोलकाता की टीम अंकतालिका में सातवें स्थान से खिसकर पांचवें स्थान पर पहुँच गयी।

Image Credit: Times Of India

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।






For accurate weather forecast and updates, download Skymet Weather (Android App | iOS App) App.

Other Latest Stories







latest news

Skymet weather

Download the Skymet App

Our app is available for download so give it a try