Skymet weather

[Hindi] IPL 2019 : पंजाब के खिलाफ आज चेन्नई का मुकाबला, चेन्नई में शुष्क बना रहेगा मौसम

April 6, 2019 12:28 PM |

 

आईपीएल के 12वें संस्करण का 18 वां मुकाबला 6 अप्रैल यानी शनिवार को चेन्नई सुपर किंग्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेला जाएगा। आज शाम 4 बजे चेन्नई के होम ग्राउंड यानी एम. ए. चिदंबरम स्टेडियम में होने वाले मैच को बड़ा मुकाबला माना जा रहा है। बड़ा इसलिए क्यूंकि जो भी टीम इस मैच में जीतेगी वह प्वॉइंट्स टेबल में टॉपर हो जाएगी।

महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी वाली चेन्नई ने 4 में से 3 मुकाबले जीते हैं। डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई को मौजूदा सीजन में जीत की हैट्रिक लगाने के बाद वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में अब उसका मुकाबला किंग्स इलेवन पंजाब से होने जा रहा है। जिसने भी चार मैच में से तीन में जीत हासिल की है। मालूम हो कि, किंग्स इलेवन पंजाब की कप्तानी रविचंद्रन अश्विन कर रहे हैं।

स्काईमेट के अनुसार, इस समय चेन्नई में मौसम साफ और शुष्क बना हुआ है। अधिकतम तापमान 29-31 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। गर्मी खिलाड़ियों और दर्शकों को परेशान कर सकती है। बारिश की कोई उम्मीद नहीं है।

Also Read In English : IPL 2019: CSK All Set To Take On KXIP Amidst Dry Weather In Chennai

जीत की राह पर लौटना चाहेगी चेन्नई की टीम

आज के इस मुकाबले में धोनी के धुरंधर अपनी होम ग्राउंड मे जीत की राह पर लौटने की कोशिश में होंगे। जहां चेन्नई के पास अनुभवी स्पिनर हैं। वहीं, पंजाब में स्पिन की अगुवाई खुद अश्विन कर रहे हैं। उनके स्पिन गेंदबाजों में मुजीब उर रहमान, लेग स्पिनर एम अश्विन और सीवी वरुण शामिल हैं।

धोनी के लिए आ सकती है समस्याएं

चेन्नई ने अभी तक टीम प्रदर्शन के दम पर कुल 3 मैचों में जीत दर्ज की है। उसके लिए चिंता का विषय अंबाती रायुडू का खराब फॉर्म है, जिससे मुरली विजय को टीम में जगह मिल सकती है। वहीं, पंजाब के खिलाफ इस मैच में स्टार हरफनमौला ड्वेन ब्रावो भी नहीं खेलेंगे, जिन्हें मुंबई के खिलाफ हैमस्ट्रिंग चोट लगी थी और वो दो सप्ताह के लिए टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।

इस मैच में महेंद्र सिंह धौनी और आर अश्विन की कप्तानी शैली के बीच रोचक जंग देखने को मिलेगी। आर अश्विन काफी समय महेंद्र सिंह धौनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल चुके हैं। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि इस मैच के बाद इन दोनों में से किस टीम के खाते में दो प्वॉइंट्स और जुड़ते हैं।

Image Credit : Today Match Prediction

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.comअवश्य लिखें ।






For accurate weather forecast and updates, download Skymet Weather (Android App | iOS App) App.

Other Latest Stories







latest news

Skymet weather

Download the Skymet App

Our app is available for download so give it a try