आईपीएल 2019 का 50वां मैच आज यानी मंगलवार, 1 मई 2019 को चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच होगा। आज का यह मैच चेन्नई के होम ग्राउंड एम. ए. चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई में रात 08:00 बजे से खेला जायेगा।
चेन्नई के लिए इस साल उसका होम ग्राउंड भाग्यशाली रहा है। अब तक खेले गए छह मैचों में उन्हें पांच में जीत मिली है। साथ ही आपको बता दें कि, चेन्नई को उनके होम ग्राउंड पर पिछले दो सालों में सिर्फ मुंबई ही हरा पाई है। वहीं दिल्ली की बात करें तो, उसके लिए आईपीएल का यह सीजन काफी खास रहा है। 7 साल बाद ऐसा हुआ है जब दिल्ली की टीम प्ले ऑफ़ में जगह बनाई है।
मैच के दौरान चेन्नई के मौसम का हाल
आज मैच के दौरान चेन्नई में बादल छाए रहेंगे। उमस काफी ज्यादा, लगभग 70 प्रतिशत होगी, जो परेशान कर सकती है। तापमान भी 32-31 डिग्री के बीच रहेगा। बढ़ते तापमान और उमस के कारण खिलाड़ियों और दर्शकों को परेशानी हो सकती है।
बात अगर चेन्नई में हो रहे आज के मैच पर भयंकर तूफ़ान फ़ानी के असर की करें तो यहाँ तेज बारिश के आसार नहीं हैं। लेकिन बादलों की गर्जना के साथ हल्की बारिश की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता। हालांकि, बारिश की वजह से मैच में रुकावट का डर नहीं है। हालांकि उत्तर-पश्चिमी दिशा से 15-20 किमी प्रति घंटा की रफ़्तार से हवाएं चलेंगी, जो गर्मी से कुछ राहत दिला सकती हैं।
अंक तालिका में टीमों की जगह
अंक तालिका में चेन्नई सुपर किंग्स 12 मैचों में से 8 जीत कर दूसरे स्थान पर बनी हुई है। दिल्ली कैपिटल्स 12 मैचों में 8 जीत के साथ पहले स्थान पर है। आपको बता दें की ये दोनों टीमें इस सीजन में दूसरी बार आमने-सामने होंगी। पहले मैच में चेन्नई ने दिल्ली को छह विकेट से हराया था। आज देखना दिलचस्प होगा की दूसरी बार भी चेन्नई जीतेगी या दिल्ली कैपिटल्स चेन्नई को मात देगी।
बात पिछले मुकाबले की
स्काइमेट द्वारा किये गए पूर्वानुमान के मुताबिक़, बैंगलोर और राजस्थान के बीच निर्धारित मैच में बारिश बाधा बनी। बारिश के कारण मंगलवार का आईपीएल का मुकाबला रद्द हो गया। जिससे विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम आधिकारिक तौर पर टूर्नमेंट से बाहर हो गई। बारिश के कारण मैच को 5-5 ओवर का किया गया। आरसीबी ने 7 विकेट पर 62 रन बनाए, राजस्थान का पहला विकेट 41 के स्कोर पर संजू सैमसन (28) के तौर पर गिरा, फिर बारिश आ गई और मैच रद्द करना पड़ा। हालांकि बैंगलोर टीम को अभी सीजन का अपना अंतिम मैच आगामी शनिवार यानी 4 मई को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलना है।
Image Credit:Moneycontrol
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।