इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 12वें सीजन का 24 वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और किंग्स एलेवन पंजाब के बीच खेला जाएगा। यह मैच बुधवार यानी आज रात 8 बजे से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।
मुंबई के मौसम का पूर्वानुमान
स्काईमेट के अनुसार, इस समय मुंबई में मौसम ज्यादातर साफ़ बना हुआ है। यहां आज का अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। लेकिन जिस समय मैच शुरू होगा तब तक पारा गिरकर 28-29 डिग्री के आसपास पहुंच जाएगा। मैच के समय मौसम साफ और शुष्क रहेगा। वहीं, उमस यानि आर्द्रता 70-80% के आसपास होगी जिससे मैच के शुरुआती समय में उमस और गर्मी खिलाड़ियों और दर्शकों को परेशान कर सकती है। उत्तर-पश्चिमी हवाएँ 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी जो उमस और गर्मी से राहत दिलाएँगी। मुंबई में आज बारिश की कोई उम्मीद नहीं है।
आज मुंबई के प्रतिष्ठित वानखेड़े स्टेडियम पर किंग्स इलेवन पंजाब का सामना मेजबान मुंबई इंडियंस से होने जा रहा है। दोनों टीमें आईपीएल 2019 में दूसरी बार भिड़ेंगी। पहला मुकाबला पंजाब के होम ग्राउंड यानी मोहाली में खेला गया था। जिसमें किंग्स इलेवन पंजाब ने रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी थी।
क्या कहते हैं आंकड़े
आंकड़ों के नजरिए से देखें तो, इन दोनों टीमों के बीच आईपीएल में अब तक कुल 23 मैच खेले गए हैं जिसमें मामला बेहद करीबी रहा है। मुंबई की टीम ने 12 में जीत दर्ज की जबकि पंजाब ने 11 मैच जीते हैं। इस समय दोनों टीमें बेहतर फॉर्म में नजर आ रही है। यह कहना गलत होगा कि आज का मैच एकतरफा हो सकता है।
बात पिछले मैचों की
कल आईपीएल का 23 वां मुकाबल चेन्नई में एमए चिदंबरम स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच खेला गया। जिसमें चेन्नई ने कोलकाता के खिलाफ सात विकेट से जीत दर्ज की। चेन्नई की टीम इस जीत के साथ आईपीएल प्वॉइंट टेबल (IPL Point Table) में टॉप पर पहुंच गई है।
आज के मैच में देखना दिलचस्प होगा कि, मुंबई की टीम आईपीएल के मैच में बुधवार को जब पंजाब से खेलेगी तो उसका इरादा पिछले मैच में मिली हार का बदला चुकता करने का होगा। दोनों टीमों के बीच मोहाली में खेले गए पिछले मैच में पंजाब ने आठ विकेट से जीत दर्ज की थी हालांकि वानखेड़े स्टेडियम की पिच मुंबई को रास आती है।
Image Credit: IPLT20.com
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।