इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 12वें सीजन का 16वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स (DC) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच खेला जाएगा। यह मैच दिल्ली के होम ग्राउंड फिरोज शाह कोटला में आज रात 8 बजे से होगा।
स्काईमेट के अनुसार, इस समय दिल्ली में मौसम साफ़ और शुष्क बना हुआ है। अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। लेकिन जिस समय मैच शुरू होगा तब तक तापमान गिरकर 32 डिग्री के आसपास पहुँच जाएगा। मैच की समाप्ति तक तापमान घटकर 27 डिग्री तक पहुंच जाएगा। गर्मी खिलाड़ियों को परेशान कर सकती है। लेकिन पश्चिमी दिशा से हल्की हवाएं चलती रहेंगी जिससे निश्चित तौर पर राहत मिलेगी।
दिल्ली पर भारी पड़ सकती है हैदराबाद
आईपीएल में दोनों टीमों के बीच अब तक 12 मैच हुए हैं। इनमें से दिल्ली सिर्फ 4 मैच ही जीतने में सफल रही। वहीं, हैदराबाद ने 8 बार जीत हासिल की है। हैदराबाद का दिल्ली के खिलाफ फिरोजशाह कोटला पर भी बेहतर रिकॉर्ड रहा है। इस मैदान पर दोनों ने 4 मैच खेले हैं। इनमें दिल्ली सिर्फ एक में ही जीत सकी है, बाकी 3 में उसे हार का सामना करना पड़ा है। आंकड़ों पर नजर डालें तो इस मुकाबले में हैदराबाद की टीम भारी दिख रही है। डेविड वॉर्नर गजब की फॉर्म में हैं, उन्हें रोकना दिल्ली के लिए चुनौती साबित हो सकता है।
दिल्ली के लिए नया रिकॉर्ड बनाने का मौका
दिल्ली ने 'फिरोज शाह कोटला' मैदान पर हैदराबाद के खिलाफ आखिरी जीत दो मई 2017 में हासिल की थी। उस मैच में दिल्ली ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी थी। पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 185 रन बनाए थे। दिल्ली ने 19.1 ओवर में 4 विकेट पर 189 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया था। आज के मैच में यह देखना दिलचस्प होगा कि दिल्ली अपने सपोर्टेर्स को रोमांचक जीत का तोहफ़ा दे पाएगी या नहीं।
आज के मैच में जहां दिल्ली के पास रबादा के अलावा ट्रेंट बोल्ट और ईशांत शर्मा जैसे गेंदबाज है। तो वहीं, नेपाल के लेग स्पिनर संदीप लामिछाने भी अच्छे फॉर्म में हैं। असली मुकाबला रबादा और क्रिस मॉरिस जैसे दिल्ली के तेज गेंदबाजों और शानदार प्रदर्शन कर रहे डेविड वॉर्नर तथा जॉनी बेयरेस्टो जैसे सनराइजर्स के बल्लेबाजों के बीच होगा।
बात पिछले मैच की
आईपीएल के 12वें सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स को लगातार तीन जीत के बाद बुधवार यानी 3 अप्रैल को हार का सामना करना पड़ा। चेन्नई सुपर किंग्स का विजय रथ मुंबई इंडियंस ने रोक दिया । इन दोनों टीमों के बीच वानखेड़े स्टेडियम में मैच खेला गया था, जिसमे मुंबई इंडियंस ने 37 रन से जीत दर्ज की।
Image Credit : EyeSole
कृपया ध्यान दें : स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.comअवश्य लिखें ।