भारत और वेस्ट इंडीज के बीच 5 मैचों की शृंखला का पाँचवाँ और अंतिम एक दिवसीय मैच आज केरल के त्रिवेन्द्रम में दोपहर दो बजे से खेला जाएगा। मैच में भारत 2-1 से आगे है। ऐसे में दोनों देशों के लिए करो या मारो की स्थिति रहेगी। हालांकि भारत को बहुत कुछ नहीं गंवाना पड़ेगा, यानि तो शृंखला बराबरी पर खत्म होगी या भारत को जीत मिलेगी।
केरल के मौसम पर नज़र डालें तो यहाँ बारिश बढ़ती हुई दिखाई दे रही है जिससे क्रिकेट प्रेमियों की चिंता बढ़ सकती है कि कहीं मैच में बारिश का खलल ना पड़ जाए। पिछले 24 घंटों के दौरान त्रिवेन्द्रम में 3 मिलीमीटर की बारिश रिकॉर्ड की गई है। आज भी शहर में बादल बने रहेंगे और कहीं-कहीं हल्की वर्षा की भी उम्मीद है।
स्काइमेट के मौसम विशेषज्ञों के अनुसार बंगाल की खाड़ी के दक्षिणी भागों पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। इस सिस्टम से एक ट्रफ केरल होते हुए लक्षद्वीप तक जा रही है। इसके प्रभाव से माना जा रहा है कि केरल में बारिश बढ़ने की संभावना है।
यही समय है जब उत्तर-पूर्वी मॉनसून केरल सहित दक्षिण भारत में आ जाता है और इन भागों में बारिश काफी बढ़ जाती है। इसकी झलक पुनालूर सहित राज्य के कुछ भागों में पिछले 24 घंटों की बारिश में मिल भी गई है। इस समय केरल में कई जगहों पर घने बादल बने हुए है। लेकिन जहां तक त्रिवेन्द्रम में मैच के दौरान बारिश की बात है तो खबर अच्छी है। शहर में फिलहाल आज हल्की वर्षा हो सकती है जिससे मैच में कुछ समय के लिए बाधा आ जाए।
इस समय त्रिवेन्द्रम में अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस आसपास चल रहा है। तापमान में धीरे-धीरे और वृद्धि होगी और मैच शुरू होते समय तक यह 32 से 33 डिग्री तक पहुँच सकता है। कह सकते हैं कि आज डकवर्थ लुईस नियम की ज़रूरत नहीं पड़ेगी और भारत अपनी लय में खेलकर वेस्ट इंडीज से यह मैच भी जीतकर शृंखला को अपने नाम कर लेगी।
उधर कल से केरल में बारिश और तेज़ होने की संभावना है। उत्तर-पूर्वी मॉनसून के केरल में आगमन के लिए स्थितियाँ अनुकूल बन गई हैं। माना जा रहा है कि कल से राज्य में बारिश काफी तेज़ हो जाएगी।
Image credit: Latestly
कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।