Skymet weather

[Hindi] दिल्ली में सुहावने मौसम के बीच प्रधानमंत्री ने फहराया तिरंगा; किसानों को सराहा

August 15, 2017 5:29 PM |

PM Modi on independence day 2017जैसा कि स्काइमेट ने पहले ही अपने पूर्वानुमानों में बताया था, स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर आज राजधानी दिल्ली में मौसम शुष्क रहा। दिल्‍ली में लालकिले पर आयोजित समारोह में सुहावनी हवा और खिली धूप के बीच प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने तिरंगा फहराया। अपने लगभग एक घंटे के सम्बोधन में प्रधानमंत्री ने अन्य विषयों के साथ कृषि पर भी अपने विचार रखे।

उन्होंने कृषि क्षेत्र की उपलब्‍धियों का जिक्र करते हुए इस वर्ष रिकॉर्ड फसल उत्‍पादन के लिए किसानों और कृषि वैज्ञानिकों की सराहना की। उन्‍होंने कहा कि कृषि बीमा योजना से जुड़ने वाले किसानों की संख्‍या पांच करोड़ 75 लाख तक पहुंच गई है।

भारत हर वर्ष प्रकृतिक आपदाओं का भी दंश झेलता है। मॉनसून 2017 में कभी गुजरात तो कभी ओड़ीशा और अब असम, बिहार तथा उत्तर प्रदेश के कई इलाके बाढ़ की चपेट में हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि पूरा देश, प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित लोगों के साथ हैं। उन्‍होंने आश्‍वासन दिया कि सरकार संकट की इस घड़ी में इनकी सुरक्षा के लिए पूरी संवदेनशीलता से इनके साथ खड़ी है।

[yuzo_related]

कश्मीर के सौन्दर्य का बयां करने के लिए लोग अमीर खुशरो की पंक्तियों का हवाला देते हैं जिसमें उन्होंने कहा था “गर फिरदौस बर रुए ज़मीं अस्तो, हमी अस्तो हमी अस्तो” यानि धरती पर अगर कहीं स्वर्ग है तो यहीं है बस यहीं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2017 के स्वतन्त्रता दिवस पर अपने सम्बोधन में कश्मीर का ज़िक्र करते हुए कहा कि हम कश्‍मीर को फिर से धरती का स्वर्ग बनाएँगे।

दिल्ली में गरज और वर्षा वाले बादलों की ताज़ा स्थिति जानने के लिए नीचे दिए गए चित्र पर क्लिक करें।

Delhi lightning

इस बीच आपको बता दें कि दिल्ली में 15 अगस्त जैसा मौसम ही अगले 3-4 दिनों तक बना रहेगा। हालांकि कहीं-कहीं आंशिक बादल दिखेंगे, लेकिन पश्चिमी शुष्क हवाओं के चलते बारिश के आसार कम ही हैं। इस समय मॉनसून की अक्षीय रेखा उत्तरी पंजाब में है, जो 18-19 अगस्त को दक्षिण की तरफ बढ़ेगी जिसके बाद ही दिल्ली के मौससम में बदलाव की उम्मीद की जा सकती है। तो अगले 3-4 दिनों के लिए गर्मी और शुष्क मौसम के लिए दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, फ़रीदाबाद और गुरुग्राम में लोगों को तैयार रहना होगा। हालांकि आर्द्रता अधिक नहीं होगी जिससे कुछ राहत भी संभव है।

Image credit: ABP News

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।

 

 






For accurate weather forecast and updates, download Skymet Weather (Android App | iOS App) App.

Other Latest Stories







latest news

Skymet weather

Download the Skymet App

Our app is available for download so give it a try