Skymet weather

[Hindi] भारत बनाम न्यूज़ीलैंड: त्रिवेन्द्रम टी-20 मैच में बारिश बन सकती है बाधा

November 6, 2017 5:39 PM |

India vs New Zealandभारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टी-20 क्रिकेटमैचों की श्रृंखला का तीसरा और आखिरी मैच कल केरल के तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा। दोनों टीमें एक-एक मैच जीतकर बराबरी पर हैं। ऐसे में तीसरा मैच निर्णायक मैच है और दोनों टीमों के लिए अहम होगा। एकदिवसीय श्रृंखला पहले ही संपन्न हो चुकी है जिसमें भारत ने आखिरी मैच में रोमांचक मुकाबले में न्यूजीलैंड को हराकर श्रृंखला अपने नाम की।

[yuzo_related]

टी-20 श्रृंखला का पहला मैच दिल्ली में खेला गया, जो संयोगवश आशीष नेहरा का आखिरी मैच था। भारतीय टीम ने इस मैच को जीतकर ना सिर्फ आशीष नेहरा की विदाई के वक़्त उन्हें एक अच्छा तोहफा दिया बल्कि उनकी विदाई को यादगार बना दिया। दूसरे मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया और मैच अपने नाम कर लिया। हालांकि कप्तान विराट कोहली और पूर्व कप्तान व अनुभवी बल्लेबाज विकेट कीपर महेंद्र सिंह धोनी ने मैच को बचाने की पुरजोर कोशिश की लेकिन दोनों नाकाम रहे।

तीसरा मैच केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में मंगलवार शाम 7:00 बजे खेला जाएगा। ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में दर्शकों को दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर का रोमांच देखने को मिल सकता है। त्रिवेन्द्रम से जुड़ा एक दिलचस्प तथ्य यह है कि केरल की राजधानी में पिछले 29 वर्षों में एक भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच नहीं खेला गया। केरल में गरज और वर्षा वाले बादलों की ताज़ा स्थिति जानने के लिए नीचे दिए गए मैप पर क्लिक करें।

live status of lightning and thunderstorm over Kerala

तीसरा मैच जहां दोनों टीमों के लिए जीतना ज़रूरी है वहीं इस पर खराब मौसम का साया भी है। मौसम इस मैच को पूरी तरह बख्शने वाला नहीं है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार केरल में त्रिवेंद्रम और आसपास के हिस्सों में हल्की वर्षा की संभावना बनी हुई है। बारिश के चलते मैच में अगर खलल पड़ी तो दर्शकों का रोमांच फीका हो जाएगा। हालांकि भारी वर्षा जैसी स्थिति नहीं है, जिससे कुछ समय के लिए मैच में बाधा भले आए लेकिन मैच पूरी तरह से बाधित हो ऐसा अनुमान फिलहाल नहीं है। इन स्थितियों के बीच यह देखना दिलचस्प होगा कि मुक़ाबला अपने नाम करता है।

Image credit: Inkhabar.com

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।

 

 






For accurate weather forecast and updates, download Skymet Weather (Android App | iOS App) App.

Other Latest Stories







latest news

Skymet weather

Download the Skymet App

Our app is available for download so give it a try