[Hindi] हैदराबाद टी-ट्वेंटी में बारिश डाल सकती है खलल

October 12, 2017 3:12 PM | Skymet Weather Team

दूसरे टी-20 मैच में ऑस्ट्रेलिया से हार के बाद भारत, कल हैदराबाद में होने वाले तीसरे और आखिरी टी-ट्वेंटी मैच में दमखम के साथ उतरेगा। दूसरी ओर गुवाहाटी में 10 अक्तूबर को खेले गए दूसरे टी-20 में जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया के भी हौसले बुलंद होंगे। टक्कर बराबर की होगी जिसके चलते मैच में पूरा रोमांच होने की संभावना है। हालांकि क्रिकेट प्रेमियों को निराशा हाथ लग सकती है क्योंकि कल हैदराबाद में अच्छी बारिश की आशंका है।

भारत और ऑस्ट्रेलिया शुक्रवार को दूसरे टी-ट्वेंटी मैच में हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आमने सामने होंगे। मैच कल शाम 7 बजे से खेला जाएगा। बेहतरीन मुक़ाबले की उम्मीद में दर्शक भी बड़ी संख्या में स्टेडियम पहुँचने की तैयारी में होंगे। मौसम, रोमांचक भिड़ंत का गवाह बनने की क्रिकेट प्रेमियों की उम्मीदों पर पानी फेर सकता है। हैदराबाद में गरज और वर्षा वाले बादलों की ताज़ा स्थिति जानने के लिए नीचे दिए गए मैप पर क्लिक करें।

इस समय बंगाल की खाड़ी से तेलंगाना होते हुए महाराष्ट्र तक एक ट्रफ रेखा बनी हुई है। इसके चलते बंगाल की खाड़ी से व्यापक पूर्वी आर्द्र हवाएँ हैदराबाद तक पहुँच रही हैं। पिछले कुछ समय से हैदराबाद में बादल छाए हुए हैं। अगले 24 से 48 घंटों तक मौसम में किसी बदलाव की उम्मीद नहीं है। यानि कल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-ट्वेंटी मुक़ाबले में बारिश रोड़े अटका सकती है।

[yuzo_related]

बारिश की आशंका के चलते डकवर्थ-लुईस नियम का लागू होना तय माना जा रहा है। मौसम विशेषज्ञों की राय है कि शाम 7 बजे से रात्रि 10 बजे तक चलने वाले इस मैच में एक-दो बार हल्की से मध्यम बारिश आ सकती है। इसके चलते कहा जा रहा है कि कल के मैच में बेहतरीन प्रदर्शन ही काफी नहीं होगा। भाग्य का साथ भी जीत के लिए ज़रूरी रहेगा। मौसम भले ही बारिश के अनुकूल है, हम उम्मीद करते हैं कि टीमें उम्दा प्रदर्शन करेंगी और क्रिकेट प्रेमियों को निराश नहीं होना पड़ेगा।

Image credit: IBTimes

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।

 

 

OTHER LATEST STORIES