[Hindi] हैदराबाद टी-ट्वेंटी में बारिश डाल सकती है खलल

October 12, 2017 3:12 PM|

India-vs-australia Hyderabad T-Twentyदूसरे टी-20 मैच में ऑस्ट्रेलिया से हार के बाद भारत, कल हैदराबाद में होने वाले तीसरे और आखिरी टी-ट्वेंटी मैच में दमखम के साथ उतरेगा। दूसरी ओर गुवाहाटी में 10 अक्तूबर को खेले गए दूसरे टी-20 में जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया के भी हौसले बुलंद होंगे। टक्कर बराबर की होगी जिसके चलते मैच में पूरा रोमांच होने की संभावना है। हालांकि क्रिकेट प्रेमियों को निराशा हाथ लग सकती है क्योंकि कल हैदराबाद में अच्छी बारिश की आशंका है।

भारत और ऑस्ट्रेलिया शुक्रवार को दूसरे टी-ट्वेंटी मैच में हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आमने सामने होंगे। मैच कल शाम 7 बजे से खेला जाएगा। बेहतरीन मुक़ाबले की उम्मीद में दर्शक भी बड़ी संख्या में स्टेडियम पहुँचने की तैयारी में होंगे। मौसम, रोमांचक भिड़ंत का गवाह बनने की क्रिकेट प्रेमियों की उम्मीदों पर पानी फेर सकता है। हैदराबाद में गरज और वर्षा वाले बादलों की ताज़ा स्थिति जानने के लिए नीचे दिए गए मैप पर क्लिक करें।

lightning in hyderabad

इस समय बंगाल की खाड़ी से तेलंगाना होते हुए महाराष्ट्र तक एक ट्रफ रेखा बनी हुई है। इसके चलते बंगाल की खाड़ी से व्यापक पूर्वी आर्द्र हवाएँ हैदराबाद तक पहुँच रही हैं। पिछले कुछ समय से हैदराबाद में बादल छाए हुए हैं। अगले 24 से 48 घंटों तक मौसम में किसी बदलाव की उम्मीद नहीं है। यानि कल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-ट्वेंटी मुक़ाबले में बारिश रोड़े अटका सकती है।

[yuzo_related]

बारिश की आशंका के चलते डकवर्थ-लुईस नियम का लागू होना तय माना जा रहा है। मौसम विशेषज्ञों की राय है कि शाम 7 बजे से रात्रि 10 बजे तक चलने वाले इस मैच में एक-दो बार हल्की से मध्यम बारिश आ सकती है। इसके चलते कहा जा रहा है कि कल के मैच में बेहतरीन प्रदर्शन ही काफी नहीं होगा। भाग्य का साथ भी जीत के लिए ज़रूरी रहेगा। मौसम भले ही बारिश के अनुकूल है, हम उम्मीद करते हैं कि टीमें उम्दा प्रदर्शन करेंगी और क्रिकेट प्रेमियों को निराश नहीं होना पड़ेगा।

Image credit: IBTimes

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार:skymetweather.comअवश्य लिखें।

 

 

Similar Articles

thumbnail image
दिल्ली में बढ़ेगी गर्मी! शुष्क और तपता रहेगा वीकेंड, बारिश की संभावना हुई कम

दिल्ली में गर्मी बढ़ रही है, पिछले 3 दिनों में तापमान 4°C बढ़ा है। आज अधिकतम 34-35°C, न्यूनतम 17°C तक रह सकता है। मार्च अब तक लगभग शुष्क बना हुआ है, सिर्फ 2mm बारिश दर्ज हुई है। 26-28 मार्च को तापमान 40°C के करीब पहुंचने की संभावना है। वहीं,पश्चिमी विक्षोभ से मैदानी इलाकों में बारिश की संभावना नहीं है।

posted on:
thumbnail image
[Hindi] सम्पूर्ण भारत का मार्च 21, 2025 का मौसम पूर्वानुमान

अगले 24 घंटे के दौरान, पश्चिम बंगाल, झारखंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा और उत्तर छत्तीसगढ़ में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बिजली चमकने तथा तेज हवाओं की संभावना है।

posted on:
thumbnail image
गर्मी की वापसी, क्या इस बार मार्च में 40°C पहुंचेगा मुंबई का तापमान?

मुंबई में जल्द ही फिर चिपचिपी गर्मी लौटेगी। मार्च के पहले 15 दिन सामान्य से ज्यादा गर्म रहे हैं। 11 मार्च को 39.2°C तापमान रिकॉर्ड हुआ था। जमीन पर समुद्री हवा देरी से पहुंचने पर तापमान बढ़ सकता है। इसके साथ ही मुंबई में 22-23 मार्च के बाद पारा 36°C पार कर सकता है।

posted on:
thumbnail image
दिल्ली में बढ़ रहा तापमान, अगले हफ्ते 40°C तक पहुंचने के आसार

दिल्ली में गर्मी बढ़ रही है, तापमान 30.7°C तक पहुंचा, जल्द ही 40°C का स्तर छू सकता है। दिल्ली-एनसीआर में 20-21 मार्च की रात हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना है। वहीं, 25-27 मार्च के बीच लू जैसे हालात बन सकते हैं।

posted on: