[Hindi] भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: कल होने वाले बंगलुरु मैच में मॉनसूनी बारिश बनेगी बाधा

September 28, 2017 11:01 AM | Skymet Weather Team

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पाँच एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैचों की सीरीज़ में 3 मैच जीत कर भारत ने अजेय बढ़त बन ली है। चेन्नई में 17 सितंबर को खेले गए पहले मैच में बारिश ने रोड़ा अटकाया। लेकिन भारत की संतुलित गेंदबाज़ी और साधी हुई बल्लेबाज़ी ने ऑस्ट्रेलिया का खेल बिगाड़ दिया और जीत भारत के खाते में आई। कोलकाता में दूसरे और इंदौर में तीसरे मैच में मौसम सूखा रहा और भारत ने मेहमान टीम को धूल चटा दी।

भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें कल बंगलुरु में आमने सामने होंगी। भारत जहां मैच जीतकर आईसीसी रैंकिंग में नंबर एक पर अपना कब्ज़ा बरकरार रखना चाहेगा वहीं ऑस्ट्रेलिया को अपना मनोबल बढ़ाने के लिए मैच जीतने के लिए कुछ भी करना होगा। लेकिन चौथा वन डे मैच खिलाड़ियों के प्रदर्शन से अधिक मौसम के ऊपर निर्भर करेगा। कर्नाटक में गरज और वर्षा वाले बादलों (Lightning and Thunder clouds) की ताज़ा स्थिति जानने के लिए नीचे दिए गए मैप पर क्लिक करें।

बंगलुरु सहित कर्नाटक के कई भागों में इस समय मॉनसून सक्रिय है और अगले 2-3 दिनों तक बंगलुरु में बारिश जारी रहने के लिए परिस्थितियाँ अनुकूल बनी हुई हैं। स्काइमेट के मौसम विशेषज्ञों के अनुसार बंगाल की खाड़ी में एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है और इससे एक ट्रफ तमिलनाडु तथा कर्नाटक होते हुए अरब सागर तक पहुँच रही है। इन मौसमी सिस्टमों के चलते बंगलुरु में अगले 24 से 48 घंटों के दौरान बारिश जारी रहने की संभावना है।

[yuzo_related]

बारिश के चलते मैच में डक्वर्थ-लुइस नियम की मदद लिया जाना स्वाभाविक है। यानि चौथे एक दिवसीय मैच में जीत या हार का फैसला खिलाड़ियों की मेहनत के साथ-साथ उनके भाग्य पर भी निर्भर करेगा। हालांकि बारिश के बाद मैदान को सुखाने के लिए आधुनिक तकनीक उपलब्ध है जिसकी मदद से बारिश बंद होने के बाद जल्द ही मैच शुरू किया जा सकता है। यह देखना अहम होगा कि बारिश थोड़े समय के लिए होती है या इसका लंबा दौर दर्शकों को निराश करता है।

मंगलवार की सुबह 8:30 बजे से पिछले 24 घंटों के दौरान बंगलुरु शहर में 56 मिलीमीटर और बंगलुरु हवाई अड्डे पर 67 मिलीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गई है। यही कहानी कल भी दोहराई जा सकती है क्योंकि अगले दो दिनों तक इस शहर में बारिश जारी रहने की संभावना है।

Image credit: Hindustan Times

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।

 

 

OTHER LATEST STORIES