[Hindi] प्रदुषण के मामले में एक बार फिर गाजियाबाद सबसे ऊपर, बेहद ख़राब श्रेणी में पंहुचा एक्यूआई स्तर

May 14, 2019 5:33 PM | Skymet Weather Team

प्रदूषण चार्ट में गाजियाबाद का नाम अभी भी सबसे ऊपर बना हुआ है। आंकड़ों के मुताबिक, सोमवार को उच्चतम वायु गुणवत्ता सूचकांक का रीडिंग 384 थी जो कि बहुत खराब श्रेणी में आती है। इसके अलावा नोएडा 347 के एक्यूआई स्तर के साथ प्रदुषण के मामले में दूसरे स्थान पर रहा।

धूल-भरी हवाओं, बादल छाये रहने और हल्के प्री-मॉनसून वर्षा के कारण यह स्थिति हुई। बता दें कि इन प्री-मॉनसूनी गतिविधियों के एक-दो दिनों तक जारी रहने की उम्मीद है। उत्तर भारत की पहाड़ियों में बने पश्चिमी विक्षोभ इन मौसमी गतिविधियों के लिए काफी हद तक जिम्मेदार था। 15 मई के आसपास एक और पश्चिमी विक्षोभ आने की आशंका है।

अभी कुछ दिनों तक प्रदूषण का स्तर इसी तरह बना रहेगा क्यूंकि आने वाले दिनों में राजस्थान के कुछ हिस्सों में धूल भरी आंधी की गतिविधियां जारी रहेंगी और हवाएँ चलने से दिल्ली-एनसीआर, दक्षिणी हरियाणा, आगरा और मथुरा समेत उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों पर इसका असर पड़ेगा।

Also Read In English : Ghaziabad tops pollution chart yet again, courtesy dust storm

इस दौरान, दिन का तापमान बढ़ सकता है। रिपोर्ट्स के अनुसार गाजियाबाद और नोएडा के अलावा, गाजियाबाद के लोनी देहात में एक्यूआई का आंकड़ा 371 दर्ज किया गया। जबकि ग्रेटर नोएडा में 289 एक्यूआई दर्ज किया गया।

ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है जब गाजियाबाद प्रदूषण में सबसे ऊपर है। इससे पहले 9 मई को गाजियाबाद की वायु गुणवत्ता सूचकांक 'गंभीर' श्रेणी के तहत 401 तक दर्ज की थी, जो 11 मई को घटकर 331 हो गई और फिर 12 मई को बढ़कर 382 हो गई। इससे अलावा अक्टूबर 2018 में, गाजियाबाद का वायु गुणवत्ता सूचकांक 451 था, तब यह शहर देश के सबसे प्रदूषित शहर में था ।

एक्यूआई स्तर               श्रेणी

0 और 50                       अच्छा

51 और 100                संतोषजनक

101 और 200                मध्यम

201 और 300                ख़राब

301 और 400             बेहद ख़राब

401 और 500                 गंभीर

Image Credit: India Rail Info

कृपया ध्यान दें: स्काइमेट की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी सूचना या लेख को प्रसारित या प्रकाशित करने पर साभार: skymetweather.com अवश्य लिखें।

OTHER LATEST STORIES