[Hindi] भारतीय मौसम विभाग ने भी जताया सामान्य से अधिक वर्षा का अनुमान

April 12, 2016 6:29 PM | Skymet Weather Team

भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने आज मॉनसून पूर्वानुमान जारी किया। विभाग के महानिदेशक एल एस राठौड़ ने मंगलवार को बताया कि इस साल 106% बारिश होने का अनुमान है। पिछले वर्ष सामान्य से 14 फीसदी कम बारिश हुई थी। मौसम विभाग के अनुमानों के मुताबिक इस साल 104 से 110 फीसदी के बीच बारिश होने की संभावना है।

आईएमडी के अनुसार इस वर्ष मॉनसून की 4 माह की दीर्घावधि में औसतन 106 फीसदी वर्षा होगी क्योंकि अल नीनो कमजोर हो रहा है और उसके मॉनसून की मध्यावधि में ही वह निष्क्रिय हो जाएगा। अल नीनों के निष्क्रिय होने और जुलाई से ला नीना के होने से अच्छे मॉनसून की संभावना जताई जा रही है।

भारतीय मौसम विभाग का कहना है कि मॉनसून की 4 माह की दीर्घावधि में सामान्य से अधिक बारिश होगी। विभाग ने 106% बारिश के पूर्वानुमान में 5% अधिक या 5% कमी होने की संभावना भी जताई है। यानि 106% के बजाए मौसमी परिस्थितियों में बदलाव के चलते यह 101% या 111% भी हो सकती है।

भारतीय मौसम विभाग दीर्घावधि वर्षा की श्रेणीगत संभाव्यता निम्नलिखित है:

90% से कम वर्षा की संभाव्यता 1% है,
90-96% वर्षा की संभाव्यता 5% है
96-104% वर्षा की संभाव्यता 30% है
104-110% वर्षा की संभाव्यता 34% है और
110% से अधिक वर्षा की संभाव्यता 30% है।

विभाग की प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक मॉनसून मिशन युग्मित जलवायु मॉडल के नवीनतम पूर्वानुमान से पता चलता है कि अल नीनो स्थितियाँ मॉनसून के शुरुआत में ही कमजोर पड़ जाएंगी। उसके बाद ईएनएसओ की तटस्थ स्थितियां बनी रहेंगी।

स्काइमेट का मॉनसून पूर्वानुमान पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

इससे पहले कल भारत की सबसे बड़ी निजी मौसम पूर्वानुमान कंपनी स्काइमेट ने अपना दीर्घावधि मॉनसून पूर्वानुमान जारी किया था। स्काइमेट ने भी 105% यानि सामान्य से अधिक वर्षा का अनुमान जताया है। इसमें 4% की कमी या बेसी का अनुमान है। स्काइमेट द्वारा कल जारी किए गए दीर्घावधि मॉनसून पूर्वानुमान के अनुसार 887 मिलीमीटर बारिश होने की संभावना है।

 

 

OTHER LATEST STORIES